ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुष्यंत चौटाला बोले- खत्म हुआ वनवास, किसी के नाम पर नहीं मांगे वोट

दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर दिया बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा की राजनीति में किंगमेकर का रोल निभाने वाले जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम बनने के बाद लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान जेजेपी पर वोट किसी से और समर्थन किसी को देने वाले आरोप का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगे थे. इसके अलावा चौटाला ने अपनी गठबंधन की सरकार का रोडमैप भी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर जमकर बरसे चौटाला

“वोट तो हमने न बीजेपी और न ही कांग्रेस के लिए मांगे थे. जनमत ने 18 लाख 60 हजार वोट जननायक जनता पार्टी को दिए, जिससे 10 विधायक चुनकर आज विधानसभा में पहुंचे हैं. बीजेपी और जेजेपी नेतृत्व ने मिलकर ये निर्णय लिया कि प्रदेश में स्थायी सरकार चलाने के लिए हमें आगे बढ़ना पड़ेगा.”
दुष्यंत चौटाला, हरियाणा डिप्टी सीएम

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से जब कांग्रेस के उस आरोप पर सवाल किया गया जिसमें कहा जा रहा है कि चौटाला ने वोट किसी और के नाम पर लिया और समर्थन किसी और को दे दिया. इसके जवाब में चौटाला ने कहा,

चौटाला ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत खट्टर जी ने और मैंने ये फैसला किया है कि हम आगे बढ़ेंगे. जो लोग कह रहे हैं कि वोट किसको सपोर्ट-किसको उनसे ये पूछे कि क्या हमने उनके पक्ष में वोट मांगने का काम किया? लोग भूले नहीं कि 10 साल के भीतर 63 हजार जमीन कैसे ली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जिम्मेदारी के साथ जवाबदारी भी'

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में उन्हें मिली जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा, "हरियाणा के लोगों ने हमें नई जिम्मेदारी दी है. हम विश्वास दिलाते हैं कि हरियाणा को बीजेपी और जेजेपी प्रगति के पथ पर लेकर जाने का काम करेगी. प्रदेश ने जहां जिम्मेदारी दी है, वहीं जवाबदारी भी दी है. आने वाले 5 साल में युवाओं को अधिकार, किसान को खुशी और व्यापारियों-महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया जाएगा."

अपने एजेंडे के बारे में बात करते हुए चौटाला ने कहा,

“दोनों पार्टियों के घोषणापत्र के मुताबिक काम होगा. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत एक कमेटी का गठन होगा. जिसमें 75 प्रतिशत रोजगार में हिस्सेदारी युवाओं को, किसानों को एमएसपी का उचित दाम, बच्चों को जो 300 किमी बसों में जाना पड़ता है उसे सुधारा जाएगा. इसके अलावा क्राइम में जो बढोतरी हुई है, उसे कंट्रोल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 साल का वनवास खत्म

चौटाला ने लंबे समय बाद सरकार में अपनी वापसी को वनवास करार दिया. उन्होंने कहा, "जैसे चौधरी देवीलाल ने हर वर्ग को आगे लेकर जाने का काम किया था. वैसे ही हम भी काम करेंगे. कार्यकर्ताओं की मेहनत से 14 साल का वनवास खत्म हुआ. जैसे अयोध्या में राम के लौटने पर खुशी थी, वैसे ही चौधरी देवीलाल के चाहने वाले हरियाणा में खुश हैं."

मंत्रिमंडल में जेजेपी नेताओं को मिलने वाले पदों पर चौटाला ने कहा कि अभी बहुत जल्दी है. इसके लिए विस्तार की तारीख रखी जाएगी. कैबिनेट बैठक होगी. जिसके बाद तय होगा कि किसे कौन सा पद मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×