advertisement
हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले कई हफ्तों से हिंदू संगठन खुले में नमाज का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर कई बार हालात तनावपूर्ण भी हो चुके हैं, जब हिंदू संगठनों ने नमाज वाली जगह पर पहुंचकर इसका विरोध किया. कई जगहों पर यही हालात देखने को मिले, लेकिन अब खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने खुले में नमाज को लेकर बयान दिया है और इसे गलत बताया है.
एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुले में नमाज का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,
खट्टर ने आगे कहा कि, "उन्होंने भी कहा है कि कुछ जमीनें हैं जहां हमें बनाने की इजाजत दी जाए. या फिर अपने घर में नमाज पढ़ें खुले में नमाज पढ़कर आपसी टकराव नहीं होना चाहिए. जो स्थान दिए गए थे, हमने उन्हें वापस ले लिया है. अब नए सिरे से सारी बातचीत करके मामला सुलझाया जाएगा."
गुरुग्राम में प्रशासन की तरफ से मुस्लिमों को कई जगहों पर नमाज की इजाजत दी गई थी. लेकिन इसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने प्रशासन को शिकायत दी और कहा कि इससे आम जनता को परेशानी होती है. इसके बाद इन संगठनों ने खुद नमाज स्थल पर जाकर नारेबाजी की और तनाव की स्थिति बनाने की कोशिश की.
अब तक सरकार इसे लेकर खुलकर कुछ नहीं कह रही थी, लेकिन अब खुद सीएम खट्टर ने हिंदू संगठनों के पक्ष में बयान दिया है और वही बात कही है जो ये संगठन करते आ रहे थे. सीएम का ये बयान पहले से ही लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे इन संगठनों का मनोबल और ज्यादा बढ़ा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined