Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरुग्राम: VHP नेता की चेतावनी- खुले में नमाज पढ़नी है तो पाकिस्तान जाओ

गुरुग्राम: VHP नेता की चेतावनी- खुले में नमाज पढ़नी है तो पाकिस्तान जाओ

गुड़गांव में नमाज वाली जगह पर हुई गोवर्धन पूजा

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध </p></div>
i

गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध

thequint

advertisement

गुरुग्राम में खुले में नमाज के विरोध में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra), सुरेश अमू और विश्व हिन्दू परिषद के नेता सुरेन्द्र जैन गुरुग्राम के सेक्टर 12 में इकट्ठा हुए और गोवर्धन पूजा किया, लेकिन इनकी मौजूदगी सिर्फ पूजा के लिए नहीं थी. गुरुग्राम (Gurugram) में खुले में नमाज के खिलाफ विरोध करना ज्यादा था.

इन नेताओं की मौजूदगी इस बात की ओर संकेत था कि पिछले कई हफ्तों से लगातार जो खुले में नमाज को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, उसके प्रति बीजेपी अपनी सहमति प्रदर्शित करती है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि हर हफ्ते धार्मिक गतिविधि के नाम पर सड़कें बंद करना, ये देश में कहीं भी नहीं होना चाहिए. इस बात को गुरुग्राम प्रशासन ने भी माना है.

हमको अस्पताल जाने, दफ्तर जाने, सड़कों पर चलने, दुकान, धंधों पर जाने की आजादी चाहिए. सड़कों को हर हफ्ते बंद करना नहीं चलेगा. हमने शाहीन बाग में देखा था कि ये तमाशा करके क्या किया गया था.
कपिल मिश्रा

'जिसको खुले में नमाज पढ़ना है पाकिस्तान जा सकता है'

वीएचपी नेता सुरेन्द्र जैन ने कहा कि वो कह रहे थे कि हमें नमाज पढ़ने की जगह चाहिए, जगह दी गयी थी 1947 में. तुमको पाकिस्तान दे दिया नमाज पढ़ने के लिए, जिसको खुले में नमाज पढ़ना हो, वो पाकिस्तान जा सकता है. केवल गुरुग्राम में नहीं, पूरे देश के अंदर तुमको खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी.

सेक्टर 12 के उसी स्थान पर जुमे की नमाज का विरोध करने पर 29 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए प्रदर्शनकारियों को सुरेंद्र जैन ने सम्मानित किया.
ये लोग अगर जेल न जाते तो हिन्दू का खून ना खौलता, इसीलिए मैं इन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं.
सुरेन्द्र जैन, नेता, विश्व हिन्दू परिषद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने दावा किया कि मुसलमानों ने उन्हें 2018 में जुमे की नमाज के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आवंटित 37 स्थलों के बारे में झूठ बोला था.

महावीर भारद्वाज ने कहा कि कोई भी जगह एलॉटेड नहीं थी. यह केवल मुस्लिम नेताओं द्वारा बताया गया था.

हालांकि जिला प्रशासन ने दोनो पक्षों की पुष्टि के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं जारी किया है.

37 साइटों की सूची को लेकर क्या उसी स्थान पर पूजा करने से ये सार्वजनिक स्थल की बात न होकर साम्प्रदायिक राजनीति की बात नहीं हो जाती?

इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेन्द्र जैन ने कहा कि ये धार्मिक नहीं राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है, क्योंकि आज वो नमाज पढ़ रहे हैं कल को वो कहेंगे कि मस्जिद बनाएंगे. आजादी से पहले भी इन्होंने कुछ जगहें मांगी थी नमाज पढ़ने के लिए, आज वहां सब जगह बड़ी-बड़ी मस्जिदें बन चुकी हैं

इस मामले में मुसलमान भविष्य में उठाए जाने वाले कदम को लेकर विचार कर रहे हैं, लेकिन वे नमाज अदा करने के लिए किसी भी सड़क को ब्लॉक की बात से इनकार करते हैं.
आज तीन जगहों- सेक्टर 12, सेक्टर 17 और सेक्टर 18 में कोई नमाज नहीं अदा की गई. इन सभी स्थलों पर आज गोवर्धन पूजा हुई. बाकी जगहों पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई, हालांकि मुसलमानों में बहुत डर था और सावधानी बरती गई थी कि उनका इन समूहों के साथ किसी भी तरह का टकराव न हो.
अल्ताफ अहमद, गुड़गांव नागरिक एकता मंच

मुस्लिम एकता मंच के सदस्य शहजाद खान ने कहा कि आप मुझे एक जगह बताइए जहां नमाज के लिए रास्ते बंद कर दिए गए थे, हम उन जगहों पर नमाज पढ़ना बंद कर देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT