advertisement
कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद के बीच महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने बुधवार, 9 फरवरी को कहा कि स्कूल और कॉलेजों में यूनिफॉर्म के अलावा और किसी भी अन्य पोशाक की छूट नहीं होनी चाहिए. पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि स्कूलों में जहां कहीं भी ड्रेस लागू किया गया हो, वहां उसके अलावा किसी अन्य यूनिफॉर्म पहनने की छूट नहीं होनी चाहिए. स्कूल और कॉलेज शिक्षा के केंद्र हैं, वहां केवल शिक्षा दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं को एक बड़ी बेंच के पास भेज दिया है.
राज्य में हिजाब विवाद के बाद, कर्नाटक सरकार ने मंगलवार, 8 फरवरी को डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेजिएट एंड टेक्निकल एजुकेशन (DCTE) के तहत उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेजों के तहत सभी विश्वविद्यालयों में तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथा नारायण ने कहा कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक की तीन दिवसीय छुट्टी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए लागू की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined