advertisement
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब सोलन जिले के अर्की से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने शिमला के ठियोग से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वीरभद्र के लिए अर्की सीट तय किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वीरभद्र इस बार अर्की से किस्मत आजमाएंगे. 2007 और 2012 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था.
वीरभद्र सिंह ने ठियोग से पर्चा दाखिल करने की बात की थी. कांग्रेस की सीनियर नेता विद्या स्टोक्स उसी सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं. लेकिन सीएम के लिए उन्होंने सीट छोड़ने का फैसला किया था.
पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़े थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को इस सीट पर हराया था. लेकिन इस साल इस सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ने की खबरें हैं.
राज्य में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना तय है. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 36 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26. विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है.
ये खबर भी पढ़ें-हिमाचल में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 18 दिसंबर को काउंटिग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined