advertisement
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इसे 'प्रतिज्ञा पत्र-2022' नाम दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला और अल्का लांबा ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रदेश के भी कई नेता मौजूद रहे.
इस घोषणापत्र में कांग्रेस की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक 5 लाख नौकरी देने का वादा है. इसके अलावा कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का भी वादा किया है. खास बात है कि कई मुफ्त योजनाओं की भी घोषणा की गई है, जिसे हाल ही में राजनीतिक पार्टियां 'रेवड़ी' बता रही थीं.
पुरानी पेंशन होगी बहाल
युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार
महिलाओं को हर महीने 1500रु
300 यूनिट बिजली फ्री
बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
युवाओं के लिए 680 करोड का स्टार्ट-अप फंड
हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में होगा मुफ्त इलाज
पशुपालकों से हर दिन खरीदेंगे 10 लीटर दूध
2 रुपये किलो में होगी गोबर खरीद
हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने 4 दिसंंबर को चुनाव की तारीख तय की है. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आऐंगे. फिलहाल हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Nov 2022,12:18 PM IST