advertisement
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के जवाब में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी वर्गों के लिए लोकलुभावन वादे किए हैं. एक लाख युवाओं को नौकरी देने और छात्रों को लैपटॉप देने के साथ किसानों की कर्ज माफी समेत कई वादे इसमें किए गए हैं.
शिमला के कांग्रेस कार्यालय में इस घोषणापत्र को जारी किया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और मैनिफेस्टो के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने इसे जारी किया.
बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) में सभी क्षेत्रों में विकास का वादा किया था. कांग्रेस ने उसके जवाब में अपने घोषणापत्र में कहा है- ''विकास होगा उम्मीद से ज्यादा.'' इसमें युवा, किसान के साथ सभी वर्गों को लुभाने के लिए लोकलुभावन वादे हैं. घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल का विकास तेजी से होगा.
बीजेपी की तरफ से धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद वीरभद्र ने कहा, अब मुकाबला और आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनावः BJP ने जारी किया ‘विजन डॉक्यूमेंट’
बीजेपी के सीएम कैंडिडेट और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला उन्हीं के राजनीतिक शिष्य से है. लगभग दो सालों तक राजनीति का ककहरा सीखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार राजिंदर राणा अब चुनावी अखाड़े में धूमल को 'सबक सिखाने' की कोशिश में हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि धूमल और राणा के बीच सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनावः रिश्तों की डोर पर चुनावी जीत की चाहत भारी
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होनेवाले चुनाव में लगभग 500 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के अलावा काफी संख्या में स्वतंत्र जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. 68 विधानसभा सीटों के लिए इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 18 दिसंबर को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined