ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल चुनावः BJP ने जारी किया ‘विजन डॉक्यूमेंट’

बीजेपी का नया नारा-“केंद्र सरकार हमारी है अब हिमाचल की बारी है.’’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. हालांकि पार्टी ने इसे घोषणा पत्र की बजाए विजन डॉक्यूमेंट का नाम दिया है. वित्त मंत्री और सीनियर बीजेपी लीडर अरुण जेटली ने शिमला में इसे जारी किया. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी क्षेत्रों में विकास का वादा

बीजेपी ने इस विजन डॉक्यूमेंट को 'स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि' के नाम से जारी किया है. इसमें पर्यटन के क्षेत्र में विकास, सुशासन की स्थापना, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन कदम उठाने, युवाओं के सपने को पूरा करने और किसानों-बागानों की उन्नति के बारे में जिक्र किया गया है. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का भी वादा किया गया है.

बीजेपी की तरफ से हिमाचल के लिए नया नारा जारी किया गया है- “केंद्र सरकार हमारी है अब हिमाचल की बारी है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकार

बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के दौरान भी अरुण जेटली ने सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकार रखा. उन्होंने कहा, चुनाव जीतने के बाद, हमारे किसी अनुभवी नेता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जेटली ने कहा, यह फैसला पार्टी करेगी कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम चुनाव से पहले घोषित किया जाए या फिर चुनाव के बाद इसे तय किया जाए.

मंच पर साथ दिखे बीजेपी के पूर्व और संभावित मुख्यमंत्री

विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के इस समारोह में जेटली के साथ केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी थे. खबरों के मुताबिक, नड्डा बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में पहली बार ईवीएम के साथ VVPAT यानी वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×