मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल चुनाव: BJP के ‘किले’  में सेंध लगाने की फिराक में कांग्रेस

हिमाचल चुनाव: BJP के ‘किले’  में सेंध लगाने की फिराक में कांग्रेस

पिछले 12 विधानसभा चुनावों में हमीरपुर सीट पर ज्यादातर बीजेपी का कब्जा रहा है.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
प्रतिकात्मक तस्वीर
i
प्रतिकात्मक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी के लिए हर एक सीट महत्वपूर्ण है. लेकिन इन सभी सीटों में एक सीट ऐसी है, जिसे बीजेपी का गढ़ कहा जाता है.

68 सदस्यीय विधानसभा में हमीरपुर विधानसभा सीट अकेली ऐसी सीट है, जहां बीजेपी का हमेशा से दबदबा रहा है. लेकिन कांग्रेस इस बार बीजेपी के इस किले में सेंध लगाने की फिराक में जी-जान से जुटी है.

बीजेपी का गढ़, आठ बार विजेता

पिछले 12 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का कब्जा रहा है. 1967 से लेकर अब तक 12 विधानसभा चुनाव में केवल तीन बार यहां का शासन कांग्रेस के हाथ लगा है, जबकि बीजेपी ने यहां आठ बार और एक बार भारतीय जन संघ ने इस सीट पर कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के लिए ये पहाड़ फतह करना आसान नहीं

इसे इत्तेफाक कहें या हमीरपुर की जनता का प्यार कि बीजेपी नेता जगदेव चंद ने यहां से लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीतकर इसे बीजेपी के ‘अभेद्य किले’ में बदल दिया था. हालांकि कांग्रेस नेता अनिता वर्मा ने 1995 में बीजेपी के इस किले में सेंध लगाई और यह सीट जीत ली. लेकिन पिछले एक दशक से यह सीट फिर से बीजेपी के खाते में है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिलहाल धूमल का है कब्जा

हमीरपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी के दिग्गज नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल का कब्जा है. लेकिन इस चुनाव में धूमल ने इस विधानसभा सीट को छोड़कर सुजानपुर से नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनावः प्रेम कुमार धूमल होंगे BJP के CM कैंडिडेट

इस दफा बीजेपी ने यहां से नरेंद्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. ठाकुर दिग्गज बीजेपी नेता और हमीरपुर को बीजेपी के अभेद्य किले में बदलने वाले जगदेव चंद के बेटे हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से कुलदीप सिंह पठानिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का करीबी बताया जाता है.

क्या बदलेगा इतिहास

हमीरपुर विधानसभा में जहां बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र ठाकुर पर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का भार होगा. वहीं कांग्रेस, बीजेपी के इस अभेद्य किले में दोबारा से सेंध लगाने की जद्दोजहद कर रही है. अब ये तो नतीजे ही बताएंगे की इस सीट पर जनता दोबारा से अपनी पसंदीदा पार्टी पर भरोसा जताती है या फिर बदलाव की मांग करते हुए ‘हाथ’ थामती है.

महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा

हिमाचल प्रदेश का यह इकलौता ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. हमीरपुर में प्रति 1000 पुरुषों पर 1095 महिलाएं हैं. इतना ही नहीं प्रदेश में हमीरपुर के अंदर सबसे ज्यादा साक्षरता दर है. जो इस क्षेत्र की सूरते हाल बयां करता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव: महिलाएं वोट की कतार में आगे, टिकट की कतार में पीछे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT