advertisement
असम में भले ही बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन पार्टी अब भी अपने मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं कर पाई है. फिलहाल मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा के नाम पर पेंच फंसा हुआ है.
सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद सरमा ने कहा, “बीजेपी विधायक दल की बैठक कल गुवाहाटी में हो सकती है. सभी प्रश्नों के उत्तर उस बैठक के बाद बाहर आएंगे.” माना जा रहा था कि इस बैठक में अंतिम नाम पर मुहर लग सकती है.
लेकिन सवाल यह है कि दोनों के बीच चुनाव की नौबत क्यों आई. आखिर क्यों अच्छा प्रदर्शन करने वाले सीएम को दूसरा कार्यकाल मिलने में दिक्कत आ रही है.
सर्बानंद सोनोवाल ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. जनता के बीच भी उनकी छवि साफ-स्वच्छ राजनेता की है. सोनोवाल जनजातीय कछारी समुदाय से आते हैं. असल के ऊपरी हिस्से से ताल्लुक रखने वाले सर्बानंद सोनोवाल असम की क्षेत्रीय भावनाओं वाले वोटर को बीजेपी के पाले में लाने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन बीजेपी के पास फिलहाल ऐसी कोई वजह भी नजर नहीं आती कि वह सर्बानंद सोनोवाल को हटाकर किसी और को गद्दी पर बैठाए.
हिमंता बिस्वा सरमा नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के कंवेंनर रहे हैं. इस गठबंधन ने ही बीजेपी का सत्ता तक का रास्ता तय किया है. सरमा ताकतवर नेता माने जाते हैं, असम के शहरी क्षेत्रों में उनकी मजबूत पकड़ है.
इन स्थितियों में असम में नए मुख्यमंत्री का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. यह देखना भी अहम रहेगा कि इस चुनाव से बीजेपी में गुजबाजी को हवा मिलती है या नहीं.
पढ़ें ये भी: WhatsApp 15 मई से प्राइवेसी पॉलिसी मंजूर नहीं करने पर क्या करेगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 May 2021,12:45 PM IST