ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp 15 मई से प्राइवेसी पॉलिसी मंजूर नहीं करने पर क्या करेगा

15 मई के बाद यूजर को सीधे बैन नहीं किया जाएगा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैसजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की 15 मई की डेडलाइन खत्म कर दी थी. कंपनी की तरफ से बताया गया कि अगर कोई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करता है तो भी उसका अकाउंट सस्पेंड नहीं होगा. हालांकि, टेकरडार की रिपोर्ट कहती है कि 15 मई के बाद यूजर को सीधे बैन नहीं किया जाएगा बल्कि फंक्शन्स को सीमित कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्प सेंटर पर एक नए पोस्ट में WhatsApp ने जानकारी दी है कि उन यूजर्स के साथ क्या होगा जो 15 मई तक नई पॉलिसी को मंजूर नहीं करेंगे.

इस तारीख के बाद कई हफ्तों तक अपडेट मंजूर नहीं करने वालों को WhatsApp लगातार रिमाइंडर देता रहेगा. इन रिमाइंडर के बाद यूजर के लिए WhatsApp पर फंक्शन सीमित हो जाएंगे और ये नई पॉलिसी मंजूर करने तक रहेंगे.  

क्या फंक्शन सीमित होंगे?

टेकरडार के मुताबिक, यूजर अपनी चैट लिस्ट एक्सेस नहीं कर पाएंगे लेकिन वो आने वाली फोन और वीडियो कॉल का जवाब दे पाएंगे. वहीं, अगर आपने WhatsApp नोटिफिकेशन इनेबल कर रखे हैं, तो उन पर टैप करके मेसेज पढ़ पाएंगे और उसका जवाब दे पाएंगे.

हालांकि, सीमित फंक्शन इस्तेमाल करने के कुछ हफ्ते बाद यूजर्स को इनकमिंग कॉल या नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे और मेसेज भेजने और कॉल करने की सुविधा भी बंद हो जाएगी.  

टेकरडार की खबर कहती है कि अगर आपने नई प्राइवेसी पॉलिसी मंजूर नहीं की तो WhatsApp आपका अकाउंट डिलीट नहीं करेगा, लेकिन अगर आपका अकाउंट 120 दिन इनएक्टिव रहा तो वो डिलीट हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है प्राइवेसी पॉलिसी?

WhatsApp की इस प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स को लगातार एक नोटिफिकेशन फ्लैश किया जा रहा था. जिसमें बताया गया था कि अगर आप इन्हें स्वीकार नहीं करते हैं तो ऐप को नहीं चला पाएंगे.

इसमें लिखा था कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं. साथ ही लिखा है कि इस लाइसेंस में आपके द्वारा दिए गए अधिकार हमारी सेवाओं के संचालन और उपलब्ध कराने के सीमित उद्देश्य के लिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×