advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की किसी भी संभावना से इनकार किया है. मोदी ने आरोप लगाया कि त्रिशंकु विधानसभा के बारे में माहौल बनाया जाना सिर्फ कांग्रेस के शुभचिंतकों का प्रचार है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहने वाले लोगों को भ्रमित करने के लिए है.
कर्नाटक विधानसभा के 12 मई को होने वाले चुनावी मुकाबले में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि राज्य के समूचे विकास के लिए एक पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी है.
उन्होंने कहा, "केंद्र में 30 सालों के बाद हमें पूर्ण बहुमत की सरकार मिली और हमें फैसले लेने में नीतिगत अक्षमता से मुक्ति मिली और वैश्विक स्तर पर देश को सम्मान बढ़ा."
उन्होंने कहा, "वे लोग साजिश रच रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक के लोग दिल्ली के साथ हाथ मिलाकर विकास चाहते हैं. वे केंद्र सरकार के 2022 तक न्यू इंडिया के संकल्प में योगदान देना चाहते हैं."
पार्टी कैडर से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्व यूपीए सरकार और बीजेपी सरकार द्वारा कर्नाटक के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन का एक पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया. उन्होंने अन्य योजनाओं के साथ तुलना करते हुए कहा, "कर्नाटक में 14,000 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य प्रक्रिया में है. हमने चार सालों में कर्नाटक में 1,750 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया है, जबकि यूपीए ने सिर्फ इसका आधा निर्माण किया था."
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कर्नाटक सरकार अगर संकीर्ण राजनीति में शामिल नहीं रही होती और पूरा सहयोग दिया होता, तो राज्य का इससे बेहतर विकास हो सकता था.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: 40 स्टार प्रचारकों के साथ BJP उतरेगी मैदान में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined