बीजेपी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं समेत 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरेगी.
राज्य में 12 मई को मतदान होना है. बीजेपी की राज्य इकाई की महासचिव और कर्नाटक से पार्टी की लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार को दौरा करने वाले मुख्य प्रचारकों के नाम लिखकर दिए हैं.
ये होंगे प्रमुख चेहरे
नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी की लोकसभा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी जल्द ही दक्षिणी राज्य पहुंचेंगे.
इसके अलावा पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री अनंत कुमार, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पार्टी प्रचारकों में से एक हैं, जिन्होंने सोमवार को राज्य के उडुपी और दक्षिण कन्नड़ तटीय जिलों का दौरा किया था.
बीजेपी के राज्य प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया:
“प्रधानमंत्री एक मई को राज्य का दौरा कर सकते हैं और चुनाव से पहले राज्यभर में उनकी कम से कम 10-12 रैलियां होने की संभावना है.”एस. शांताराम, राज्य प्रवक्ता, बीजेपी
मोदी बेंगलुरु और मैसूर के अलावा राज्य के चारों क्षेत्र तटीय, उत्तर, मध्य और दक्षिण का दौरा कर सकते हैं और 10 मई तक प्रत्येक दिन दो-तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि राज्य का दौरा करने वाले बीजेपी नेताओं के दौरे की तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
बता दें कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 मई को मतदान होगा. इनमें से 32 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं. वोटों की गिनती 15 मई को होगी.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनावः 10 बातें जान जाइए और बन जाइए एक्सपर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)