मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसपी से कांग्रेस और अब चले बीएसपी? आखिर इमरान मसूद के साथ ये क्या हो रहा है?

एसपी से कांग्रेस और अब चले बीएसपी? आखिर इमरान मसूद के साथ ये क्या हो रहा है?

माना जा रहा था कि मसूद के एसपी में आने से सहारनपुर क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी

पीयूष राय
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.&nbsp;</p></div>
i

इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. 

फोटो- ट्विटर

advertisement

कांग्रेस (Congress) पार्टी को छोड़ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए इमरान मसूद (Imran Masood) के साथ खेल हो गया. टिकट पाने की चाहत में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था लेकिन उन्हें एसपी ने टिकट नहीं दिया.

एक वायरल वीडियो में वह ये कहते हुए सुनाई दिए, "मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे."

अब खबर है कि कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए इमरान मसूद एसपी को ही झटका देने की तैयारी में हैं. इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में आने से माना जा रहा था कि सहारनपुर क्षेत्र में पार्टी की छवि मजबूत होगी और इसका सीधा असर आने वाले चुनाव के नतीजों में देखने को भी मिलता.

लेकिन उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद अलग ही रुझान देखने को मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकट की उम्मीद में लखनऊ आकर साइकिल पर सवार होने वाले इमरान मसूद को बैरंग लौटा दिया गया.

सूत्रों की मानें तो इमरान मसूद नकुड़ विधानसभा सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी छोड़कर एसपी का दामन थामने वाले धर्म सिंह सैनी को टिकट दे दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल सैनी ने इस विधानसभा क्षेत्र में दो बार इमरान मसूद को हराया है.

वहीं इमरान मसूद के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले मसूद अख्तर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. मसूद अख्तर सहारनपुर देहात सीट से टिकट चाहते थे लेकिन इस सीट पर एसपी ने मुलायम सिंह के करीबी आशु मलिक को टिकट दिया है.

इमरान मसूद और उनके करीबियों के बदलते स्वर को देखकर एसपी ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी. सूत्रों की मानें तो इन्हें एमएलसी से लेकर सरकार बनने पर अच्छा पद देने तक का ऑफर दिया गया लेकिन मसूद ने फिर से पार्टी बदलने का मन बना लिया है.

ऐसी स्थिति में इमरान मसूद और मसूद अख्तर या तो फिर वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं या फिर बीएसपी का दामन थाम सकते हैं. इन दोनों नेताओं ने अपनी आगे की रणनीति को आधिकारिक तौर पर लोगों के बीच नहीं रखा है लेकिन सूत्रों का मानना है कि जल्द ही इस पर निर्णय होगा.

इमरान केवल 2007 का ही चुनाव जीत पाए

इमरान मसूद के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो साल 2007 ही इमरान मसूद के लिए बढ़िया साल रहा क्योंकि तब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार मुजफ्फराबाद जो अब बेहट सीट है, पर विधानसभा चुनाव जीता था.

लेकिन इसके बाद उन्हें हमेशा हार का सामना करना पड़ा. 2012 और 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इमरान ने सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें वो हार गए थे.

2008-2009 में इमरान उत्तर प्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे. वहीं 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी वह हार गए. 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी जबकि 2019 में बीएसपी ने इमरान मसूद को हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT