ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने चुनाव लड़ने से नहीं किया इनकार,बोले-आजमगढ़ की जनता से पूछकर लड़ूंगा

अखिलेश यादव का ऐलान, सत्ता में आए तो गरीब महिलाओं को हर साल 18 हजार रु. देंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Elections 2022) में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव लड़ने पर कहा कि वो यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आजमगढ़ की जनता की मर्जी से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं आजमगढ़ से सांसद हूं, अगर चुनाव लड़ूगा तो वहां की जनता से पूछकर लड़ूंगा

बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्य की सभी सीटों पर ध्यान देंगे. लेकिन अब अखिलेश ने पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला ले लिया है.

अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, सबसे पहले मैं बधाई देता हूं. शुभकामनाएं देता हूं. हमें खुशी है इस बात की कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. हमें उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंच करके संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी. नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की.

0

साथ ही अखिलेश यादव ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने वाली है. उन्होंने कहा इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपए दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा, पिछली बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब महिलाओं को 6 हजार रुपए दिए जाते थे. अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा अकाउंट एसपी ने ही खुलवाए थे.

इसके अलावा अखिलेश ने सपेरे समाज के लोगों का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत की पुरानी छवि भी सपेरों वाले देश की है. वह बोले कि अगर 2022 में एसपी सरकार बनी तो आगरा एक्सप्रेसवे के पास स्नेक चार्मर विलेज बनेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×