मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"केजरीवाल-सोरेन की रिहाई, समान अवसर, चुनावी बॉन्ड की SIT जांच", 'INDIA' की 5 मांगें

"केजरीवाल-सोरेन की रिहाई, समान अवसर, चुनावी बॉन्ड की SIT जांच", 'INDIA' की 5 मांगें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली' में ‘इंडिया' गठबंधन की तरफ से ये मांगें रखीं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"केजरीवाल-सोरेन की रिहाई, समान अवसर, चुनावी बॉन्ड की SIT जांच", 'INDIA' की 5 मांगें</p></div>
i

"केजरीवाल-सोरेन की रिहाई, समान अवसर, चुनावी बॉन्ड की SIT जांच", 'INDIA' की 5 मांगें

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में रविवार, 31 मार्च को इंडिया ब्लॉक (India Alliance) की महारैली आयोजित हुई. इस रैली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुक अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. विपक्ष ने अपनी 'लोकतंत्र बचाओ' रैली के दौरान पांच सूत्री मांगें भी रखीं. इस दौरान राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी और पीएम मोदी को भी घेरा. बता दें कि कथित भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में रैली आयोजित हुई थी.

विपक्ष की 5 मांगें

इंडिया ब्लॉक ने 5 मांगें रखीं हैं, प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में इन मांगों को रखा:

  1. भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए.

    दरअसल, हेमंत सोरेन और केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के बाद से ही विपक्ष चुनाव में सभी को समान अवसर देनी की बात कह रहा है. इंडिया गठबंधन का कहना है कि टक्कर बराबरी की होनी चाहिए.

  2. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ इनकम टैक्स, ED और CBI द्वारा की जाने वाली बलपूर्वक कार्रवाई को रोकना चाहिए.

    पिछले कुछ सालों में कई विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई देखने को मिली है. फिर वे लालू यादव हों, आम आदमी पार्टी के नेता हों या विपक्षी दलों के अन्य दिग्गज नेता. प्रियंका का कहना है कि चुनाव आयोग इन कार्रवाई पर रोक लगाए. विपक्ष ये भी आरोप लगा चुका है कि ED जिन मामलों की जांच करता है उसका दोष सिद्ध करने की दर बहुत कम हैं. विपक्ष का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

  3. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जानी चाहिए.

    विपक्षी दलों के नेता कई बार केजरीवाल की गिरफ्तार की टाइमिंग पर सवाल उठा चुके हैं. उनका आरोप है कि चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद और चुनावों से कुछ दिन पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही की निशानी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि ED ने अब तक सबूत नहीं दिखाया कि केजरीवाल ने शराब नीति मामले में 100 करोड़ की घूस ली है. इसीलिए विपक्षी दलों ने हेमंत सोरेन और केजरीवाल की रिहाई की मांग की है.

  4. चुनाव के दौरान विपक्ष के राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए.

    दरअसल, हाल ही में कांग्रेस का बैंक अकाउंट इनकम टैक्स विभाग द्वारा फ्रीज कर दिया गया. उसके बाद सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि एक तरफ कांग्रेस के फंड को फ्रीज करना दूसरी तरफ पारदर्शी चुनाव की बात करना- बीजेपी ये दोनों बातें एक साथ नहीं कर सकती.

  5. चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके बीजेपी द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और धन शोधन के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक SIT गठित की जानी चाहिए.

    विपक्षी दलों ने चुनावी बॉन्ड स्कीम को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. बता दें कि साल 2018 से 2024 के बीच बीजेपी 8,718.85 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड से मिले हैं, जो कि कुल चुनावी बॉन्ड का 50 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में विपक्षी दलों ने इसके जांच की मांग की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना   

राहुल गांधी ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर 'मैच फिक्सिंग' का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं. प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं. जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं. यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है."

वहीं प्रियंका गांधी ने रामायण का पाठ पढ़ाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, "रावण के पास सत्ता, सोना, सेना और संसाधन सब था, वहीं भगवान राम के पास केवल सत्य था वे सत्य के लिए सत्ता के बिना लड़े, उनके पास रथ तक नहीं था." यहां सुने क्या बोलीं प्रियंका गांधी...

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "बीजेपी और आरएसएस प्वॉइजन (जहर) की तरह है. अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जाएंगे. जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं, उन्हें इस देश से बाहर निकालने की जरूरत है."

इंडिया ब्लॉक की 6 गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में इंडिया ब्लॉक की ओर से 6 गारंटी का वादा किया है.

  • "पहली, पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम."

  • "दूसरी पूरे देश के गरीबों को मुफ्त बिजली."

  • "तीसरी, हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल, गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी."

  • "चौथी, हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक, हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल."

  • "पांचवी, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों की सही एमएसपी निर्धारित कर फसलों की सही कीमत."

  • "छठी, दिल्ली दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT