advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की तीसरी बैठक का दूसरा दिन है. बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के नामों पर मुहर लग गई है. कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, संजय राउत समेत 13 नाम शामिल हैं. इस कमेटी की जिम्मेदारी गठबंधन से जुड़े बड़े फैसले लेने की होगी. इसके साथ ही टिकट बंटवारे पर भी ये कमेटी चर्चा करेगी.
13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी गठबंध में बड़े फैसले लेने वाली संस्था के रूप में काम करेगी. यह कमेटी सीट बंटवारे को लेकर भी जल्द ही काम शुरू करेगी.
कोऑर्डिनेशन कमेटी में ये नाम हैं:
के सी वेणुगोपाल
शरद पवार
एम के स्टालिन
तेजस्वी यादव
अभिषेक बनर्जी
हेमंत सोरेन
संजय राउत
राघव चड्ढा
डी राजा
उमर अब्दुल्ला
महबूबा मुफ्ती
जावेद अली खान
ललन सिंह
INDIA गठबंधन की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि "हम आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा"
इसके साथ ही कहा गया है कि, "हम, INDIA के दल, जनता की समस्यायों और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं."
"हम, INDIA के दल, विभिन्न भाषाओं में 'जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय का संकल्प लेते हैं."
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की."
वहीं, बैठक से पहले ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने इंडिया की भलाई के लिए लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा...
वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुंबई में INDIA की बैठक पर बीजेपी नेताओं के निशाना साधने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "अगर इस मुंबई बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप (बीजेपी) परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं? जब कोई व्यक्ति किसी चीज से डरता है तो वह सारी सेना उसी पर लगा देता है."
INDIA की इस मीटिंग में देश भर से 28 विपक्षी दलों के टॉप लीडर मुंबई पहुंचे हैं. विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ एक रोडमैप तैयार करने में जुटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Sep 2023,09:19 AM IST