advertisement
नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर संपन्न हुई. इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर रैली और मीडिया स्ट्रेटेजी पर बातचीत हुई.
कमेटी की 13 सदस्यों में 12 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद आए संयुक्त बयान के मुताबिक टीएमसी के अभिषेक बनर्जी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए क्योंकि उन्हें ईडी का समन आया हुआ है.
सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर निर्णय लेंगे.
कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है. पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एमपी की राजधानी भोपाल में होगी.
बैठक में तय किया गया कि कास्ट सेंस के मुद्दे को उठाया जाएगा
कमेटी कुछ न्यूज चैनलों के ऐसे एंकरों के नाम तय करेगी जिनके कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन अपने प्रवक्ताओं या प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगा
INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, मैंने यह बात रखी है कि INDIA गठबंधन के दलों के पास जो सीट (लोकसभा) पहले से ही हैं, उन पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए जब तक जिस पार्टी के पास सीट है, वह उसे छोड़ना न चाहे. बीजेपी, NDA और गठबंधन के बाहर के दलों के पास जो (लोकसभा) सीटें हैं, उनके बंटवारे पर चर्चा करनी चाहिए.
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी. कास्ट सेंस के मुद्दे को उठाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Sep 2023,07:28 PM IST