मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन पर राहुल ने पूछा- PM क्यों चुप? रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

चीन पर राहुल ने पूछा- PM क्यों चुप? रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी के इसी आर्टिकल पर उनको जवाब दिया है और कांग्रेस पर हमला बोला है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन विवाद पर मोदी सरकार को घेरा तो बीजेपी ने भी उन्हें जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के एक ट्टीट का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी में अगर समझदारी होती तो वो चीन से जुड़े मामले पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछते है.

बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्टीट किया था-

चीनी, लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले आए और कब्जा कर लिया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं और पूरे मामले से ही गायब हैं.
राहुल गांधी

राहुल गांधी के इस ट्टीट का जवाब देने रविशंकर प्रसाद सामने आए और उन्होंने राहुल पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी तो बालाकोट पर सबूत मांग रहे थे. उन्होंने उरी हमले पर सवाल उठाया था और अब चीन पर भी वही हाल है.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक आर्टिकल पर भी सवाल उठाया.

सोनिया गांधी जी आपके स्वर्गीय पति कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं और गांव में 15 पैसे पहुंचते हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार में दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और गरीब के अकाउंट में 100 रुपये पहुंचते हैं. 
रवि शंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि अब बिचौलियों का राज समाप्त है, तो मुझे पता है कि जब बिचौलिये समाप्त होते हैं तब कांग्रेस के लोगों को परेशानी होती है. लेकिन अब बिचौलियों की हम नहीं चलने देंगे.

बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मनरेगा को लेकर आर्टिकल लिखा था. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपे इस आर्टिकल में सोनिया ने मनरेगा को एक क्रांतिकारी और तर्कसंगत बदलाव का जीता जागता उदाहरण बताया था.

सोनिया ने लिखा था, ‘’विरोधी विचारधारा वाली केंद्र सरकार के 6 साल में और उससे पहले भी, लगातार मनरेगा की उपयोगिता साबित हुई है. मोदी सरकार ने इसकी आलोचना की, इसे कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन अंत में मनरेगा के लाभ और सार्थकता को स्वीकारना पड़ा.’’

रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी के इसी आर्टिकल पर उनको जवाब दिया है और कांग्रेस पर हमला बोला है.

ये भी पढें- राजनीति नहीं, देश पर छाए संकट का सामना करने का वक्त: सोनिया गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT