advertisement
Indian National Developmental Inclusive Alliance or INDIA: 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) रखा गया है. यह फैसला बेंगलुरु में आयोजित 26 विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के दौरान लिया गया. बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि आखिर इस गठबंधन का नाम INDIA ही क्यों रखा गया.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह बीजेपी और विपक्ष के बीच लड़ाई नहीं है, देश की आवाज के लिए लड़ाई है.'
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी देश की संपत्ति चंद व्यापारियों को सौंपी जा रही है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लिए 'इंडिया' नाम भारत के विचार की रक्षा के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.
एनसीपी नेता जितेंद्र अहवाद ने दावा किया है कि 'INDIA' नाम राहुल गांधी ने सजेस्ट किया था. NCP के जितेंद्र अहवाद ने ट्वीट कर लिखा, "राहुल गांधी ही थे जिन्होंने नाम सुझाया. उनकी क्रिएटिविटी की काफी सराहना की गई."
NDTV के सूत्रों के मुताबिक, वामपंथी दल चाहते थे कि 'गठबंधन' शब्द को बदलकर 'मोर्चा' कर दिया जाए, जबकि कुछ दल इस नाम में 'NDA' को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined