मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला

बिहार: इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला

इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
तेजस्वी यादव
i
तेजस्वी यादव
(फोटो: IANS)

advertisement

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर सत्ता पक्ष को आड़े हाथों ले रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ''सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोली मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.''

उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं. यादव ने आगे लिखा, ‘’अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना एनडीए की सामूहिक विफलता है. नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा और उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है. उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफा दें.’’

इधर, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी, जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है.

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री आवास से 1 किलोमीटर दूरी पर, पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी, जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री इस हत्याकांड की सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें.'' कांग्रेस ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

वहीं जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुखदायी है, पटना पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है. पुलिस ने कहा है कि उसके हाथ एक सुराग लगा है, जिस पर वो काम कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Jan 2021,01:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT