advertisement
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर सत्ता पक्ष को आड़े हाथों ले रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ''सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोली मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.''
इधर, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी, जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है.
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री आवास से 1 किलोमीटर दूरी पर, पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी, जेडीयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री इस हत्याकांड की सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें.'' कांग्रेस ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है. पुलिस ने कहा है कि उसके हाथ एक सुराग लगा है, जिस पर वो काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Jan 2021,01:12 PM IST