मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नड्डा बोले, आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग ज्यादा खुश 

नड्डा बोले, आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग ज्यादा खुश 

नड्डा ने कहा कि बीजेपी यहां सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का केजरीवाल पर हमला 
i
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का केजरीवाल पर हमला 
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग ज्यादा खुश हैं. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नड्डा ने कहा कि पिछले पांच साल में बिहार ने काफी तरक्की की है क्योंकि इस दौरान इसे नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलता रहा. नड्डा ने कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी रणनीति तय की. नड्डा ने कहा कि विधानसभा का चुनाव पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी.ऐसे में पार्टी के नेताओं को एनडीए के सहयोगी जेडी (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी साथ तालमेल बिठा कर चुनावी तैयारियों में जुटना होगा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोेली मारो.. और शाहीन बाग जैसे उत्तेजक नारे लगाने से बचने की सलाह दी.

नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में चुनावी मौसम में किसी तरह की उग्र बयानबाजी से बचने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेशस्तरीय इकाई यह सुनिश्चित करे कि कोई नेता ऐसा बयान न दें जिससे गठबंधन पर किसी तरह की आंच आए.

यहां राजकीय अतिथिशाला में दोपहर करीब दो बजे से हुई कोर कमेटी की बैठक में नड्डा के साथ बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नड्डा ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच 'क' यानी कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय की जरूरत होती है. खुशी की बात है कि पार्टी आज सभी मामलों में मजबूत है.

बिहार में जहां विपक्षी दलों के बीच नेतृत्व को लेकर रस्साकशी चल रही है वहीं बीजेपी और जेडी (यू) चुनाव तैयारियों को लेकर खासे गंभीर हैं. आरजेडी को छोड़ कर सभी विपक्षी पार्टियां शरद यादव को सीएम चेहरा बनाना चाहते हैं. हालांकि आरजेडी को इस बात के संकेत दिए जा रहे हैं कि वह तेजस्वी यादव को विपक्ष का नेतृत्व देना चाहती है. इस बारे में लालू यादव से भी बात हुई है. लेकिन वह तेजस्वी को ही विपक्ष का नेतृत्व देने के पक्ष में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Feb 2020,09:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT