advertisement
संसद में शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का जमकर मजाक उड़ाया गया. जैसे ही ओवैसी शपथ लेने के लिए खड़े हुए संसद में जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजने लगे. उनके खड़े होने से लेकर शपथ ग्रहण करने तक ये नारे लगते रहे. जैसे ही जय श्री राम के नारे लगने शुरू हुए ओवैसी ने भी हाथ खड़े कर और जोर से बोलने को कहा. उन्होंने नारे लगाने वाले सांसदों से और नारे लगाने को भी कहा.
जय श्री राम के नारों को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई हिंसा की घटनाएं सामने आईं. जिनमें कई लोगों ने मुस्लिमों को जबरन जय श्री राम के नारे लगाने को कहा और मारपीट की. इस मामले को लेकर देशभर में काफी चर्चा भी हुई. लेकिन अब संसद में भी ओवैसी को चिढ़ाने के लिए 'जय श्री राम' का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि देखना होगा कि संसद जैसी बड़ी संवैधानिक संस्था में ऐसी नारेबाजी पर देशभर से लोगों के क्या रिएक्शन आते हैं.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 17 जून से शुरू हुआ. महिला आरक्षण बिल जैसे अहम विधेयक इस सत्र में सरकार के एजेंडे में रहेंगे. पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई गई. कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने सभी सांसदों को शपथ दिलाई. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. पांच जुलाई को मोदी सरकार 2.0 अपना बजट पेश करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Jun 2019,02:22 PM IST