advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहला बड़ा चुनाव जिला विकास परिषद (DDC) का हुआ. 280 सीटों पर हुए इस चुनाव के नतीजे मंगलवार 22 दिसंबर को सामने आए. जिसमें बीजेपी अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी को कुल 75 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है. हालांकि जम्मू-कश्मीर के तमाम राजनीतिक दलों ने गुपकार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा और उसे कुल 110 सीटों पर जीत या बढ़त मिली है. यानी गुपकार गठबंधन को डीडीसी चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिलीं.
अब जम्मू-कश्मीर के इस अहम चुनाव के नतीजों को लेकर बहस छिड़ गई है. एक तरफ बीजेपी करीब 75 सीटें जीतने का जश्न मना रही है और कह रही है कि पीएम मोदी की कश्मीर को लेकर सोच की जीत हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों का कहना है कि चुनाव में बीजेपी की हालत खराब हुई है. तो पहले आपको बताते हैं कि बीजेपी और बाकी दलों की तरफ से क्या कहा जा रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी की इस चुनाव में हालत खराब हुई है. इसीलिए वो अब जल्दबाजी में विधानसभा चुनाव नहीं कराएंगे. हालांकि अब्दुल्ला ने ये भी माना कि कुछ जगहों पर जहां वो जीत की उम्मीद कर रहे थे, वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब्दुल्ला ने कहा,
अब्दुल्ला ने बीजेपी को घाटी में 3 सीटें जीतने की भी बधाई दी, लेकिन कहा कि हमने भी जम्मू में 35 सीटों पर जीत हासिल की है, जिससे साबित होता है कि हम सिर्फ घाटी की पार्टी नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की पार्टी हैं. अगर हम 35 सीटें जीतने के बाद भी कश्मीर की पार्टी हैं तो इस हिसाब से तो बीजेपी पूरी तरह जम्मू बेस्ड पार्टी भी नहीं है.
उमर अब्दुल्ला के अलावा गुपकार गठबंधन की दूसरी पार्टी पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा कि शांति और निष्पक्षता से हुआ ये चुनाव लोकतंत्र की एक जीत है. लेकिन जमीनी स्थिति उन आदर्शों और विचारों से दूर थी, जिनके खिलाफ गुपकार गठबंधन ने चुनाव लड़ा था.
अब केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी ने इन चुनाव में अपने प्रदर्शन को सबसे बेहतर बताया है और कहा है कि अकेले बीजेपी को गुपकार गठबंधन से कई ज्यादा वोट मिले हैं. पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बीजेपी और अन्य दलों का वोट प्रतिशत बताकर कहा कि उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है. DDC चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 51% से अधिक पोलिंग हुई. जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी. गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी बीजेपी और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए. BJP को जम्मू कश्मीर में 75 सीटें मिलीं जो कि सबसे ज्यादा हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined