मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर:हुर्रियत भी बातचीत को तैयार,राज्यपाल ने दिए थे संकेत

जम्मू-कश्मीर:हुर्रियत भी बातचीत को तैयार,राज्यपाल ने दिए थे संकेत

हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने बातचीत की कही बात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने बातचीत की कही बात
i
हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने बातचीत की कही बात
(फाइल फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में अब हुर्रियत नेता भी बातचीत के लिए तैयार हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हुर्रियत से बातचीत को लेकर दिए गए बयान के बाद अब हुर्रियत ने भी इसके लिए हामी भर दी है. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुख ने कहा है कि अगर सार्थक बातचीत की पेशकश होती है तो यह एक सकारात्मक कदम हो सकता है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मीरवाइज ने कहा, कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए वो हमेशा ही बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बातचीत के अलावा कोई भी दूसरा तरीका नहीं है. हमने कभी भी बातचीत के लिए इनकार नहीं किया है. हुर्रियत हमेशा बातचीत के पक्ष में रही है.

हुर्रियत नेता मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर में हमारी पार्टी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. घाटी में रोज हमारे युवा मर रहे हैं, इसीलिए इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है

राज्यपाल ने दिए थे बातचीत के संकेत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हुर्रियत से बातचीत की बात कही थी. मलिक ने कहा था कि पिछले साल अगस्त से कश्मीर घाटी में हालात बेहतर हुए हैं और हुर्रियत कांफ्रेंस सरकार के साथ बातचीत करना चाहती है. उन्होंने कहा, 'पहले हुर्रियत कांफ्रेंस बातचीत करना नहीं चाहती थी, राम विलास पासवान 2016 में उनके दरवाजे पर खड़े थे, लेकिन वे लोग बातचीत के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन आज बातचीत के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोली का जवाब गुलदस्ते से नहीं

राज्यपाल मलिक ने कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकियों का साथ देने वालों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती लगभग थम गई है और हर शुक्रवार को होने वाली पथराव की घटनाएं भी बंद हो गई है. जब कोई युवक मारा जाता है तो हमें अच्छा महसूस नहीं होता. लेकिन जब कोई गोली चलाएगा, तब सुरक्षा बल भी जवाबी गोलीबारी करेंगे. वे गुलदस्ता नहीं भेंट करेंगे.

मलिक ने कहा कि कश्मीर हर 15 दिन में बदलता है. बाहर से इसके बारे में बातचीत की जरूरत नहीं है. अगर कोई कश्मीर को जानना चाहता है तो उसे वहां रहना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जब मैं दिल्ली जाता हूं, तब ऐसे कई लोग हैं जो कश्मीरी होने का दावा करते हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि वो कश्मीर में कब थे? वो कहते हैं 15 साल पहले. लेकिन कश्मीर 15 दिन में बदल जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jun 2019,08:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT