Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान को ‘कश्मीर नहीं, कोहली चाहिए’ वाले वायरल फोटो की सच्चाई

पाकिस्तान को ‘कश्मीर नहीं, कोहली चाहिए’ वाले वायरल फोटो की सच्चाई

वायरल फोटो पर लिखा है, ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो’

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
वायरल फोटो पर लिखा है,  ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो’
i
वायरल फोटो पर लिखा है, ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो’
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

ट्विटर यूजर Ibn Sina ने एक फोटो वायरल की है, जिसमें कई युवा पाकिस्तानी झंडे के साथ एक बैनर पकड़े नजर आ रहे हैं. इस बैनर पर लिखा है: 'हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो.'

(वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट)(फोटो: स्क्रीनशॉट/Ibn Sina)

इस फोटो को लेखक मधु किश्वर ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा, 'एक वक्त पर पाकिस्तानी जपते थे, 'माधुरी दे दो, पीओके भी ले लो'. नई महत्वाकांक्षाएं, नए फ्रस्ट्रेशन'

इस वायरल फोटो पर न्यूज18 कन्नड़ और मलयालम वेबसाइट मनोरमा न्यूज ने भी रिपोर्ट किया. दोनों पोर्टल ने फोटो के आधार पर 'कोहली के फैनबेस' की बात की.

न्यूज18 कन्नड़ में छपी खबर(फोटो: स्क्रीनशॉट) 

कन्नड़ हेडलाइन का ट्रांसलेशन है: 'हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली चाहिए. पाकिस्तान में नया मूवमेंट लॉन्च!', मलयालम हेडलाइन में लिखा था: 'पाकिस्तान का फैन बेस कहता है, कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो'

मनोरमा न्यूज में छपी खबर(फोटो: स्क्रीनशॉट) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है. इसमें 'हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो' शब्द ऐड किए गए हैं.

ऐसा फोटो में दिखने वाले लोगों को पाकिस्तानी फैन दिखाने के लिए जानबूझकर किया गया है.

हमें जांच में क्या मिला?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अगस्त 2016 का इंडिया टुडे का एक आर्टिकल मिला, जिसमें कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीरी युवाओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.

ओरिजनल फोटो में, पाकिस्तान के झंडे के साथ खड़े कश्मीरी युवाओं के हाथ में एक बैनर है, जिसमें लिखा है- 'हमें आजादी चाहिए.'

इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी फोटो का स्क्रीनशॉट(फोटो: स्क्रीनशॉट) 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ

इससे पहले भी, इस बैनर के साथ कई बार छेड़छाड़ की जा चुकी है. दूसरे टूर्नामेंट और कई न्यूज चैनल के नाम इस बैनर पर लिखे गए हैं.

SMHoaxSlayer की 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो को @SirJadejaOfc ट्विटर अकाउंट से बार-बार एडिट किया गया है.

एक ही फोटो पर लिखी गईं कई बातें(फोटो: स्क्रीनशॉट/SMHoaxSlayer)

इस ट्विटर अकाउंट को अब सस्पेंड किया जा चुका है, लेकिन इस फोटो को बार-बार एडिट किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT