advertisement
देश में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां जोरों पर है. पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का शोर सुनाई दे रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी सियासी पारा बढ़ा हुआ है. 2019 में धारा 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहला चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में इस चुनाव को सूबे और वहां की क्षेत्रीय पार्टियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
चलिए आपको बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए लोकसभा चुनाव के क्या मायने हैं? प्रदेश के लिहाज से चुनाव में क्या मुख्य मुद्दा है? साथ ही बताएंगे केंद्र शासित प्रदेश के वर्तमान सियासी समीकरण के बारे में भी. भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) सहित क्षेत्रीय पार्टियों का क्या हाल है?
5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटा दिया गया था. केंद्र सरकार ने राज्य को 2 हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस भी खत्म हो गया था. केंद्र के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए 23 याचिकाएं दायर की गई थी. शीर्ष अदालत ने 11 दिसंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा था.
आर्टिकल-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार बड़े चुनाव हो रहे हैं. सूबे में 19 अप्रैल से 20 मई तक 5 फेज में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां अकेले ताल ठोक रही है, वहीं कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) इंडिया गठबंधन के तहत मैदान में हैं. गुलाम नबी आजाद, सज्जाद गनी लोन और अल्ताफ बुखारी ने मिलकर थर्ड फ्रंट बनाया है.
क्विंट हिंदी से बातचीत में जम्मू-कश्मीर के स्वतंत्र पत्रकार शाकिर मीर कहते हैं, "लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में वो उत्साह नजर नहीं आ रहा है."
धारा 370 पर बात करते हुए वो कहते हैं,
हालांकि, वो कहते हैं कि इस चुनाव में "विश्वसनीयता" एक बड़ा मुद्दा होगा. "कौन सी पार्टी विश्वसनीय है और कौन सी पार्टी कश्मीर घाटी को आगे लेकर जा सकती है, ये मुद्दा अहम होगा. वहीं जम्मू का मामला एकदम अलग है. यहां बीजेपी बनाम कांग्रेस की लड़ाई देखने को मिलेगी."
वहीं जवाहलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज के प्रोफेसर हिमांशु रॉय कहते हैं, "क्षेत्रीय दलों के एजेंडे में कोई बदलाव नहीं हुआ है."
1. रोजगार और विकास
किसी भी चुनाव में रोजगार और विकास सबसे बड़ा मुद्दा होता है. धारा 370 हटने के बाद क्या सही मायने में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव हुआ है? ये एक बड़ा सवाल है.
इस साल मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और मानव विकास संस्थान (IHD) की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली के साथ उत्तर भारत में जम्मू और कश्मीर लगातार रोजगार स्थिति सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है, जो उसकी मजबूत आर्थिक और रोजगार स्थितियों को दर्शाता है. रोजगार स्थिति सूचकांक में 2022 में J&K 8वें पायदान पर था.
वहीं 15 से 29 साल के युवा जो रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण में नहीं हैं, साल 2022 में उनकी संख्या 27.47 फीसदी थी, जो कि राष्ट्रीय औसत से 3.30 फीसदी कम थी.
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाया गया और राज्य में करीब 30 हजार युवाओं को नौकरी मिली.
2. आतंकवाद
South Asia Terrorism Portal की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से लेकर अप्रैल 2024 तक जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद से जुड़ी 1,997 घटनाएं हुई हैं. वहीं 2014-18 के बीच 1,748 घटनाएं हुई थीं.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों की भर्ती सहित आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हालांकि, दिसंबर 2023 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि "अनुच्छेद 370 हटने के सिर्फ चार साल में आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है."
3. पूर्ण राज्य का दर्जा
तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा है पूर्ण राज्य का दर्जा. धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा प्राप्त है. दिसंबर में संसद में बोलते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा था, ''मैंने पहले ही वादा किया है कि उचित समय पर जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.''
इसी साल जनवरी में फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, "आज आपकी कोई सुनने वाला नहीं. यहां जो हो रहा है, वह कहीं नहीं होता."
दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देते हुए सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है. बता दें केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा था कि "केंद्र शासित प्रदेश केवल एक अस्थायी दर्जा है."
4. सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम यानी AFSPA
जम्मू-कश्मीर में AFSPA का मुद्दा भी अहम है. यहां पिछले 34 सालों से AFSPA लगा हुआ है. इसे 5 जुलाई 1990 को लागू किया गया था. इस कानून को हटाना चाहिए या फिर J&K के हालात के हिसाब से लागू रखना चाहिए, इसको लेकर बातें उठती रही है.
इस साल मार्च महीने में एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने पर विचार करेगी.
शाह के इस बयान पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "पीडीपी ने लगातार सैनिकों को धीरे-धीरे हटाने के साथ-साथ कठोर AFSPA को रद्द करने की मांग की है. इसने हमारे गठबंधन के एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी तैयार किया जिस पर बीजेपी ने पूरी तरह से सहमति व्यक्त की. देर आए दुरुस्त आए."
चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए शाकिर मीर कहते हैं कि यहां की आवाम ऐसे प्रतिनिधि चाहती है जो उनकी बातों को संसद में उठा सके. उनकी राय को केंद्र सरकार के सामने रख सके.
वहीं प्रोफेसर आशुतोष कुमार कहते हैं, "मतदाता देखेंगे कि कौन सी पार्टी बढ़िया शासन दे सकती है. उम्मीदवारों की विश्वसनीयता मायने रखेगी. चुनाव में ये दोनों चीजें बेहद अहम होंगी. इसके साथ ही मतदाताओं की नजर पार्टियों के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड पर भी रहेगी."
हालांकि, वो ये भी कहते हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर उतना उत्साह देखने को नहीं मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें है- बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, उधमपुर और जम्मू. यहां बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC), डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) कुछ प्रमुख राजनीतिक दल हैं.
एक तरफ बीजेपी अकेले ताल ठोक रही है. दूसरी तरफ जम्मू संभाग में कांग्रेस को PDP और NC का समर्थन मिला है. वहीं कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर PDP और NC आमने-सामने है. यहां कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है.
वहीं थर्ड फ्रंट से DPAP ने दो सीटों पर और JKPC ने 1 सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने लगातार तीसरी बार उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू से जुगल किशोर शर्मा को मैदान में उतारा है. इस बीच, कांग्रेस ने उधमपुर से चौधरी लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला को टिकट दिया है.
बता दें कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल सीटें 90 हो गई हैं. जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर में 47 सीट हैं. जम्मू संभाग में 6 और कश्मीर में 1 सीट बढ़ाई गई है. जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार नौ सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं और अनुसूचित जाति के लिए भी सात सीटों का आरक्षण दिया गया है.
वहीं अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए अलग से 10% कोटा को मंजूरी भी दी गई है. इसका सीधा लाभ पहाड़ी जनजातियों- पददारी जनजाति, कोली और गड्डा ब्राह्मण को मिलेगा. वहीं इस कोटा का प्रभाव गुज्जर और बकरवाल समुदायों और पहले से ही अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त अन्य लोगों को मिल रहे कोटा पर नहीं पड़ेगा और उन्हें 10 फीसदी कोटे का लाभ मिलता रहेगा.
कश्मीर संभाग में तीन सीटे हैं- अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर. INDIA ब्लॉक में शामिल PDP और NC अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है. वहीं थर्ड फ्रंट भी जोर-आजमाइश में जुटा है. हालांकि, बीजेपी ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं.
अनंतनाग सीट पर मुकाबला सबसे रोचक माना जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुर्जर नेता और पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती खुद मैदान में हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद भी ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में वोटों का कटना तय माना जा रहा है. जिसका फायदा बीजेपी को हो सकता है.
इसको समझाते हुए शाकिर मीर कहते हैं,
प्रोफेसर हिमांशु रॉय कहते हैं, "इस बार के चुनाव में उनका (क्षेत्रीय पार्टियों का) वैसा वर्चस्व नहीं रहेगा, जैसे पहले था. मोदी या बीजेपी मतदाताओं को धर्म के मुद्दे से और कश्मीर में जो क्षेत्रीय भावना है, उससे अलग करके राष्ट्रहित के मुद्दे से जोड़ रही है."
जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान होगा. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जानकार जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को विधानसभा चुनाव के ट्रेलर के रूप में देख रहे हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल सितंबर तक चुनाव कराने का आदेश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined