मेंबर्स के लिए
lock close icon

झारखंड में हार को लेकर JDU ने BJP पर उठाए सवाल

जेडीयू नेता के मुताबिक, झारखंड में एक गैर आदिवासी को सीएम बनाकर बीजेपी ने भूल की थी

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
जेडीयू नेता केसी त्यागी
i
जेडीयू नेता केसी त्यागी
(फोटो: PTI) 

advertisement

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने झारखंड में बीजेपी की हार के लिए सीधे-सीधे उसे ही जिम्मेदार बताया है. जेडीयू ने साफ कहा है कि रघुवर सरकार की आदिवासियों के खिलाफ नीति और राज्य में गठबंधन ना करना हार की मुख्य वजह हैं. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस हार से बीजेपी को सबक लेना चाहिए, यह बीजेपी की लगातार पांचवीं हार है.

त्यागी के मुताबिक, एक आदिवासी राज्य में जिसका जन्म आदिवासियों की पहचान और उनके उत्थान के लिए हुआ था, वहां बीजेपी ने एक गैर आदिवासी को सीएम बनाकर और छोटा नागपुर टेनेसी एक्ट में बदलाव कर भारी भूल की.

यह पूछे जाने पर कि क्या झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों का असर आगे आने वाले बिहार चुनाव पर पड़ेगा, त्यागी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और अच्छा काम कर रही है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, त्यागी ने कहा, ''नीतीश कुमार एक मजबूत नेता हैं. उनके बीजेपी नेताओं के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं. झारखंड में हार से ये सबक लिया जा सकता है कि एनडीए को मजबूत किया जाए और गठबंधन के नेताओं का सम्मान किया जाए.''

त्यागी ने कहा कि पहले महाराष्ट्र और फिर झारखंड इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद एनडीए के अस्तित्व पर ही सवाल उठना शुरू हो गया है.

जेडीयू महासचिव ने कहा कि जेडीयू और अकाली दल लगातार एनडीए में समन्वय और संवाद हीनता का सवाल उठाती रही हैं, छह साल बीत जाने के बाबजूद इस मुद्दे पर बीजेपी ने ध्यान नहीं दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT