advertisement
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) के किला फतह के बाद कांग्रेस (Congress) भी सर्जरी के मूड में दिख रही है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपना नया अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) को घोषित कर दिया है.
सवाल है कि युवा पीढ़ी के नेता जीतू पटवारी 2023 के विधानसभा चुनाव में हार गए, फिर भी वे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की पहली पसंद कैसे बनें? और कैसा रहा जीतू पटवारी का राजनीतिक करियर? यहां समझते हैं.
ओबीसी जाति से आने वाले जीतू पटवारी इंदौर के पास राऊ विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. हालांकि 2023 में हुए चुनाव में जीतू पटवारी 35,500 वोट के अंतर से हार गए. जीतू के पिता भी कांग्रेस में रह चुके हैं और उनके दादा आजादी से पहले की कांग्रेस में थे.
हार के बाद भी जीतू पटवारी को कांग्रेस ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. मध्य प्रदेश में करीब 51 फीसदी ओबीसी हैं और जीतू पटवारी भी ओबीसी वर्ग से आते हैं. वहीं एमपी के नए सीएम मोहन यादव की तरह जीतू भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं.
मालवा-निमाड़ में कुल 66 सीटें जहां कांग्रेस का इस बार बहुत बुरा प्रदर्शन रहा. पार्टी केवल 17 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई जबकि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं थीं.
राजनीतिक विश्लेषक दीपक तिवारी ने ये भी बताया कि एमपी में कई युवा नेता हैं जो राहुल गांधी की पसंद हैं, जीतू पटवारी राहुल गांधी के संपर्क वाले नेता हैं. दीपक तिवारी ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि, एमपी के मंदसौर में जब किसान आंदोलन में किसानों पर गोली चली थी तब राहुल गांधी को घटना स्थल पर पहुंचना था तब जीतू पटवारी ने खुद राहुल गांधी को बाइक पर बैठा कर वहां तक पहुंचाया था.
जीतू पटवारी कांग्रेस के राज्य में हुए कई विरोध प्रदर्शनों में देखें गए हैं, फिर वह कोरोना के समय हो या किसान आंदोलन के समय.
मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस समय दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की गुटबाजी चरम पर है, जीतू पटवारी की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद माना जा रहा है कि इससे गुटबाजी पर विराम लगेगा.
लेकिन दीपक तिवारी ने जोर देकर क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा है कि स्वयं ब्रह्मा भी आ जाएं तो भी मध्य प्रदेश में गुटबाजी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी दशकों से है और बनी रहेगी.
दीपक तिवारी ने कहा है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ओर से जीतू पटवारी को कितना सहयोग मिलता है, जीतू पटवारी के पद संभालने के बाद कई चीजें देखने को मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined