मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राज्य कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी आलाकमान ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जीतू पटवारी अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की जगह लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के CLP नेता के रूप में नियुक्त किया है, जबकि दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है.
बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
चुनाव में जीतू पटवारी का कैसा प्रदर्शन?
मध्य प्रदेश चुनाव में जीतू पटवारी इंदौर जिले की राऊ (Rau) विधानसभा सीट से मैदान में थे. यहां से बीजेपी की तरफ से मधु वर्मा चुनावी मैदान उतरी थीं. अंतिम नतीजों में मधु वर्मा ने 35522 वोटो से जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को हार का सामना करना पड़ा था.
17 नवंबर को हुई वोटिंग में राऊ सीट पर 75.94 फीसदी वोट पड़े थे, जिसमें मेल वोटर 77.29 फीसदी और फीमेल वोटर 74.56 फीसदी हैं.
छिंदवाड़ा से जीते कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सूबे की छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से विवेक बंटी साहू अपनी किस्तम आजमा रहे थे. चुनाव के अंतिम नतीजों में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 35000 से ज्यादा वोटों फतह हासिल की थी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता विवेक बंटी साहू को हार का सामना करना पड़ा.
छिंदवाड़ा सीट पर 17 नवंबर को हुई वोटिंग में 81.77 फीसदी वोट पड़े थे, जिसमें पुरुष वोट का आंकड़ा 82.62 फीसदी और महिला वोट का आंकड़ा 80.92 फीसदी था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)