मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान जारी

झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान जारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग जारी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग जारी
i
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग जारी
(फोटो: PTI)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. झारखंड की 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थी. इस चरण के चुनाव के लिए लगभग 40 हजार चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया,

इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन मतदाताओं में 29,37976 पुरुष और 26,80205 महिलाएं शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि 40 हजार के लगभग मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से 96 दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया है. सुरक्षा कारणों से दस मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं.

झारखंड में हो रहे तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

“आज झारखंड में तीसरे फेज के लिए वोटिंग हो रही है. जिनके क्षेत्र में वोटिंग हो रही है, उन सभी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में वोट करें. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो वोट करें.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Dec 2019,07:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT