advertisement
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल रुझानों में राज्य में कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी की सरकार बनती नजर आ रही है. गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन अपनी बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं दुमका में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. रघुबर दास भी जमशेदपुर ईस्ट से आगे चल रहे हैं. इधर, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियम (एजेएसयू) के उम्मीदवार सुदेश महतो भी अपनी सिल्ली विधानसभा से कुछ ही अंतर से चल रहे हैं.
चुनाव नतीजों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी करीब 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी गठबंधन को 43 सीटों पर बढ़त दिख रही है. वहीं एजेएसयू 4 सीटों पर और जेवीएम 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य के खाते में फिलहाल 4 सीटें जाती दिख रही हैं. हालांकि यह अभी रूझान हैं, आंकडों में थोड़ा बहुत फेरबदल मुमकिन है.
बता दें कि कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा.
मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Dec 2019,11:12 AM IST