advertisement
झारखंड विधानसभा के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आने वाले हैं. फिलहाल रुझानों में बीजेपी सत्ता से दूर होती दिख रही है. इसी बीच झारखंड के सीएम रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे वोट पोलराइज हुए हैं. हालांकि उन्होंने अभी नतीजों का इंतजार करने की सलाह दी है.
रघुबर दास ने रुझानों के बीच मीडिया के सामने आकर कहा कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव के पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं. हालांकि उन्होंने पार्टी को मिलने वाले वोट बंटने की बात स्वीकार की.
रघुबर दास के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच JVM(P) नेता बाबूलाल मरांडी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें जनादेश स्वीकार करना होगा. नतीजे आ जाने दीजिए, उसके बाद हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है.'' बता दें कि JVM(P) 4 सीटों पर आगे चल रही है.
बता दें कि कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा.
मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Dec 2019,11:57 AM IST