advertisement
केंद्र और बिहार में सत्ताधारी एनडीए से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने अलग होने का फैसला किया है. और वे आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. बुधवार सुबह आरजेडी नेता राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद उन्होंने इसका ऐलान किया.
मांझी के इस फैसले पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, मांझी हमारे पेरेंट्स के पुराने मित्र हैं और हम इस महागठबंधन में उनका स्वागत करते हैं.
पिछले दिनों मांझी ने बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों में से अपनी पार्टी के लिए कम से कम एक नेता को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर एनडीए नेतृत्व ने उनकी मांग को अनसुना किया तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार में 11 मार्च को होने वाले अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद-भभुआ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा था कि वो और उनकी पार्टी एनडीए का पिछले तीन साल से तन-मन-धन से सेवा कर रहे हैं. लेकिन हमेशा एकपक्षीय काम होता रहा है. मांझी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर एनडीए का समर्थन करते रहे हैं. लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिल रहा.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में BJP की हार,साथी भी रूठे, क्या मुश्किल होगी 2019 की राह
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined