advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेपी नड्डा को बीजेपी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने कहा, ‘‘नड्डा जी को बीजेपी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। उनके कार्यकाल के लिए बहुत शुभकमानाएं. नड्डा जी एक समर्पित और अनुशासित कार्यकता हैं जिन्होंने सालों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम किया. उनके मिलनसार स्वभाव से सभी परिचित हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले हैं, हम आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर बीजेपी चल रही है और आगे भी राष्ट्र के आशा और आकांक्षा के अनुरूप अपने आप को ढालेगी.’’
मोदी ने कहा, ‘‘ प्रारंभ से पार्टी का मत रहा है कि पार्टी का विस्तार होता चले और कार्यकर्ताओं का विकास भी होता रहे. उसी परंपरा का परिणाम है कि आज भी बीजेपी को नयी नयी पीढ़ी मिलती जा रही है.’’
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के संगठन कौशल और अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. इस दौरान अमित शाह ने अपने अध्यक्ष तौर के कार्यकाल के लिए भी शुक्रिया कहा
बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया. साथ ही बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा,
पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आदरणीय अमित शाह जी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को मजबूती मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined