advertisement
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त में नई संसद बिल्डिंग के निर्माण की वजह बताएं "जब आधा भारत भूखा है.''
एमएनएम प्रमुख ने दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा, ‘‘जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री.” बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इस भवन के निर्माण का काम देश की आजादी के 75 साल पूरे होने तक हो जाने की संभावना जताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined