advertisement
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के बर्रा थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम समाजवादी पार्टी युवजन सभा (SPYS) के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरेशाम हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
चश्मदीदों की मानें तो कार सवार युवकाें ने हर्ष को गोली मारी और भाग निकले. पुलिस जांच में जुटी है, वहीं समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सरेशाम एसपी नेता की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
हर्ष यादव अपने नाना के घर पर रहते थे. बताया जा रहा है कि हर्ष यादव कानपुर देहात की युवजन सभा कमेटी में उपाध्यक्ष थे. हत्या किसने और क्यों की है ? यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
हर्ष के मोबाइल की डिटेल निकालने के लिए सर्विलांस सेल को एक्टिव किया गया है. खबर ये भी है कि पुलिस अधिकारियो ने आसपास लगे CCTV कैमरों को भी खंगालने का निर्देश दिया है.
देर रात पॉश एरिया में समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के बाद से दहशत का माहौल है. घटना के बाद देर रात तक कई अफसर मौजूद रहे. किसी भी बवाल और तनाव की स्थिति से निपटने के लिए आसपास के थानों की फोर्स को भी बुलाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined