मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस की हार पर बोले सिब्बल-लोग 'घर की कांग्रेस' चाहते हैं, नेतृत्व पर सवाल

कांग्रेस की हार पर बोले सिब्बल-लोग 'घर की कांग्रेस' चाहते हैं, नेतृत्व पर सवाल

Kapil Sibal ने कहा कि 2014 से अब तक लगभग 177 सांसद, विधायक और 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
i
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
(फोटो: PTI) 

advertisement

एक के बाद एक चुनावों में लगातार करारी हार का सामना कर रही कांग्रेस (Congress) को अपने ही नेताओं का तंज झेलना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में हुई पार्टी की हार के बाद खुलकर अपनी बात कही.

उन्होंने कहा कि नजीतों से वो बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शीर्ष नेतृत्व की आलोचना की और कहा कि कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है.

2014 से लगभग 177 सांसद और विधायक कांग्रेस छोड़ चुके-सिब्बल 

कपिल सिब्बल ने कहा कि हम 2014 से नीचे की ओर जा रहे हैं. हमने राज्य दर राज्य खोया है. जहां हम सफल हुए वहां भी सबको एक साथ नहीं रख पाए. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी नेतृत्व के करीबी लोगों ने साथ छोड़ दिया. 2014 से अब तक लगभग 177 सांसद और विधायक और 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

सिब्बल ने कहा कि हमें समय-समय पर अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है. जिन राज्यों में हम प्रासंगिक होने की उम्मीद करते हैं, वहां वोटों का प्रतिशत लगभग न के बराबर है. उत्तर प्रदेश में हमारे पास वोट शेयर का 2.33% है. 2014 के बाद से, जवाबदेही का आभाव, घटती स्वीकार्यता और पहुंच बढ़ाने के लिए बहुत कम प्रयास हुए हैं. यही असली समस्या है.

8 सालों से हार का कारण नहीं ढूंढ पाए

14 मार्च को कांग्रेस पार्टी ने अपनी CWC मीटिंग में एक बार फिर चिंतन शिविर में जाने का फैसला किया है. इसपर भी कपिल सिब्बल ने कहा कि हार के कारणों का पता लगाने के लिए हमारे पास एक चिंतन शिविर होगा. आठ साल तक एक राजनीतिक दल और इसके नेतृत्व को पतन के कारणों के बारे में पता नहीं है. इसके लिए अब चिंतन शिविर का इंतजार किया जा रहा है. हम अपनी आंखें उस वास्तविकता से बंद कर रहे हैं जो हमारे सामने है.

"सीडब्ल्यूसी के लोग और हमारी पार्टी के प्रमुख नेता, कुछ अपवादों को छोड़कर, शायद महसूस करते हैं कि गांधी परिवार के बिना, कांग्रेस अपना अस्तित्व खओ देगी. यह एक संभावित दृष्टिकोण है. यह एक ऐसा दृष्टिकोण नहीं है जिसे हम में से बहुत से लोग सहमत हों."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैं अपनी आखिरी सांस तक 'सब की कांग्रेस' के लिए लड़ूंगा-सिब्बल

इस सवाल के जवाब में कि क्या कांग्रेस के टॉप लीडरशिप को अब खुद ही साइड हो जाना चाहिए, कपिल सिब्बल ने कहा,

मैं दूसरों की ओर से बात नहीं कर सकता. ये मेरा निजी विचार है कि आज कम से कम मुझे 'सब की कांग्रेस' चाहिए. कुछ लोग 'घर की कांग्रेस' चाहते हैं. मैं निश्चित रूप से 'घर की कांग्रेस' नहीं चाहता और मैं अपनी आखिरी सांस तक 'सब की कांग्रेस' के लिए लड़ूंगा. इस 'सब की कांग्रेस' का मतलब सिर्फ एक साथ आना नहीं है, बल्कि भारत में उन सभी लोगों को एक साथ लाना है जो बीजेपी को नहीं चाहते हैं.
कपिल सिब्बल, नेता, कांग्रेस

इस सवाल पर कि कई लोगों ने कहा है कि राहुल गांधी को फिर से सत्ता की बागडोर संभालनी चाहिए सिब्बल ने कहा, मुझे यह बिल्कुल समझ में नहीं आता है. ऐसा कहने वालों ने स्पष्ट रूप से इस पर विचार नहीं किया है. अब हम मान रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं और सोनिया गांधी हैं. राहुल गांधी पंजाब गए और घोषणा की कि चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री होंगे. उसने ऐसा किस हैसियत से किया? वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वे सभी निर्णय लेते हैं. वह पहले से ही वास्तविक अध्यक्ष हैं. तो उनसे क्यों कह रहे हैं कि उन्हें अध्यक्ष की बागडोर वापस लेनी चाहिए.

इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT