मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: प्रियांक खड़गे से MB पाटिल तक, तस्वीरों में CM सिद्दारमैया की कैबिनेट

Karnataka: प्रियांक खड़गे से MB पाटिल तक, तस्वीरों में CM सिद्दारमैया की कैबिनेट

Karnataka Cabinet: जी परमेश्वर, के मुनियप्पा, सतीश जारकीहोली और केजे जॉर्ज समेत इन 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Ministers</p></div>
i

Karnataka Ministers

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

Karnataka Ministers: कर्नाटक में शनिवार, 20 मई, 2023 को कांग्रेस की सरकार बन गई. सिद्धारमैया ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोपहर 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई. वहीं डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली. इस शपथ समारोह में 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. जिसमें डॉ जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, सतीश जारकीहोली, केजे जॉर्ज, जमीर अहमद खान, एमबी पाटिल, रामलिंगा रेड्डी और प्रियांक खड़गे शामिल हैं.

डॉ जी परमेश्वर: डॉ जी परमेश्वर मंत्रीपद की शपथ ली. यह दलित नेता हैं, जो तुमकुर जिले के कोराटागेरे से जीत हासिल की. बता दें कि सिद्धारमैया की पिछली सरकार में जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री थे. वहीं परमेश्वर HD कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-JD (S) गठबंधन सरकार में राज्य के पहले दलित उपमुख्यमंत्री थे. परमेश्वर 6 बार विधायक बन चुके हैं. उन्होंने 1989, 1999 और 2004 में मधुगिरी, 2008, 2018 और 2023 में कोराटागेरे से विधानसभा का चुनाव जीता है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एमबी पाटिल: एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. पाटिल को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आज दोपहर उन्हें पद की शपथ दिलाई. वहीं मल्लनगौड़ा बसनगौड़ा पाटिल इस साल कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण लिंगायत नेता बन गए हैं. बता दें कि एमबी पाटिल 5वीं बार बीजापुर जिले के बाबलेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1991 में की थी. उन्हें साल 2013 में सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में सिंचाई मंत्रालय आवंटित किया गया था. वहीं एचडी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में दिसंबर 2018 में गृह मंत्रालय आवंटित किया गया था. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

केजे जॉर्ज: केजे जॉर्ज को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्होंने शनिवार, 20 मई को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. केजे जॉर्ज यानी केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज कर्नाटक में कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने बेंगलुरु की सर्वज्ञनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार को 55,000 से अधिक वोटों से हराया. बता दें कि जॉर्ज  पांच बार के विधायक बने. केजे पहली बार 1989-90 में मंत्री बने थे. उन्होंने कांग्रेस की वीरेंद्र पाटिल और एस बंगारप्पा सरकार में भी मंत्रालय संभाला था. साल 2013 में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में केजे गृह मंत्री और बेंगलुरु विकास और नगर नियोजन मंत्री रहे.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

के एच मुनियप्पा: के एच मुनियप्पा ने 20 मई को कर्नाटक कैबिनेट मंत्रीमंडल की शपथ ली. बता दें कि मुनियप्पा ने बेंगलुरु ग्रामीण की देवेनहल्ली विधानसभा सीट पर 4,631 वोटों से जीत हासिल की है. मुनियप्पा केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भी रहे. मुनियप्पा तीन दशक तक लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सतीश जारकीहोलीः यमकानमाद्री से 2023 में चौथी बार विधायक चुने गए सतीश जारकीहोली आज मंत्रिपद की शपथ ली. सतीश वाल्मीकि समुदाय के आदिवासी नेता है. उन्होंने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री थे और एचडी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में वन और पर्यावरण मंत्री बने थे.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

बीजी जमीर अहमद खानः बीजी जमीर अहमद खान ने 20 मई को मंत्रीपद की शपथ ली. बीजी 50 हजार से ज्यादा वोटों से चमराजपेट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. बता दें कि जमीर यह पांचवीं बार विधानसभा चुने गए हैं. उन्होंने पहली बार साल 2005 के उपचुनाव में चामराजपेट से विधायक चुने गए थे और 2006 में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में हज और वक्फ बोर्ड मंत्री बने थे.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

रामलिंगा रेड्डी: रामलिंगा रेड्डी ने बीटीएम लेआउट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केआर श्रीधर के खिलाफ जीत हासिल की है. उन्होंने 2023 में आठवीं बार विधायक बने हैं. रेड्डी 2 सितंबर 2017 से 17 मई 2018 तक गृह राज्य मंत्री और 18 मई 2013 से 2 सितंबर 2027 तक कर्नाटक के परिवहन मंत्री रहे थे. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रियांक खड़गेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे  ने मंत्रीपद की शपथ ली. प्रियांक ने चित्तपुर विधानसभा सीट से 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. वहीं  तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में आईटी, बीटी और पर्यटन मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे. उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में समाज कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया है. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT