मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुमारस्वामी ने पहले कहा- उन्हें बेरहमी से मार डालो,फिर दी सफाई 

कुमारस्वामी ने पहले कहा- उन्हें बेरहमी से मार डालो,फिर दी सफाई 

Kumaraswamy  : कुमारस्वामी ने पहले कहा- उन्हें बेरहमी से मार डालो,फिर दी सफाई

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मामला तूल पकड़ने पर कुमारस्वामी ने अब अपने बयान पर सफाई दी है.
i
मामला तूल पकड़ने पर कुमारस्वामी ने अब अपने बयान पर सफाई दी है.
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, और चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जेडी(एस) नेता की हत्या के आरोपियों को 'बेरहमी से मार डालने' का आदेश देते दिख रहे हैं. मामला तूल पकड़ने पर कुमारस्वामी ने अब अपने बयान पर सफाई दी है.

वीडियो में क्या कैद हुआ?

अपने पार्टी के एक नेता की हत्या से कुमारस्वामी बेहद गुस्से में थे. बताया जा रहा है कि शायद वे किसी पुलिस अधिकारी को आदेश दे रहे थे. एक स्थानीय पत्रकार ने इसका वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं.

“वह(प्रकाश) एक अच्छा इंसान था. मुझे नहीं पता कि इस तरह उसे किसने मार डाला. हत्यारों को बेरहमी से मार डालो. कोई दिक्कत नहीं होगी.”

कुमारस्वामी ने जिस वक्त यह बयान दिया, उनके आसपास काफी लोग मौजूद थे. यहां तक कि वीडियो में उनके पास एक पुलिस अफसर भी खड़े नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बीजेपी ने हमला बोला

कुमारस्वामी का ये वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक की सियासत में भूचाल आ गया है. विपक्षी बीजेपी ने उनके इस अंदाज को तानाशाही करार दिया. बीजेपी नेता शोभा करांदलाजे ने कहा है कि सीएम का इस तरह के आदेश देना साफ तौर पर अराजकता को दिखाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम ने दी ये सफाई

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने सफाईनामा जारी करते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में यह बात कह दी थी. उन्होंने कहा, "मैंने गुस्से में ऐसा कहा दिया, क्योंकि वहां पहुंचते ही मुझे इस हत्या की खबर मिली. यह स्वभाविक इंसानी प्रतिक्रिया थी, बतौर मुख्यमंत्री दिया गया आदेश नहीं...वह उस हालात को लेकर गुस्से में कहा गया था, क्योंकि वे वही कथित हत्यारे थे जिन्होंने पहले भी दो हत्याएं की थी. वे जेल में थे, बेल पर बाहर आए... और दो दिन के अंदर ही एक और हत्या कर दी."

सोमवार शाम हुई थी हत्या

जनता दल सेक्यूलर के नेता होन्नालगेरे प्रकाश की दक्षिण कर्नाटक के मंडया में सोमवार शाम हमला करके हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश अपनी कार से मैसूर जा रहे थे. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और रास्ते में गाड़ी रुकवा ली. इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. अस्पताल में प्रकाश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - फेडरल फ्रंट बना रहे KCR को कांग्रेस ने बताया मोदी-शाह का एजेंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Dec 2018,10:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT