advertisement
कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस सरकार की शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी की नफरत और धनबल को हरा दिया है, साथ ही पार्टी द्वारा किए गए पांच गारंटियों को भी पूरा करना सुनिश्चित किया है.
सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम में राहुल ने पार्टी को सत्ता में लाने में मदद करने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, आपने कांग्रेस का पूरा समर्थन किया. कांग्रेस की जीत के बाद बहुत कुछ लिखा गया कि यह चुनाव कैसे जीता, अलग-अलग विश्लेषण किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जीत गई, क्योंकि हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के भ्रष्टाचार को हराया है. उन्होंने नफरत को भी हराया. हमने नफरत को मिटा दिया और प्यार लाया. नफरत के बाजार में हमने प्यार की कई दुकानें खोल दी हैं.
गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली.
गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपए मासिक सहायता.
युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपए दिए जाएंगे.
अन्न भाग्य के तहत बीपीएल के परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल.
शक्ति योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा.
बता दें कि, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी 66 पर सिमट गई और जेडी-एस केवल 19 जीतने में सफल रही.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined