मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"नफरत मिटाया, मोहब्बत जीती" कर्नाटक CM सिद्धारमैया के शपथ के बाद राहुल गांधी

"नफरत मिटाया, मोहब्बत जीती" कर्नाटक CM सिद्धारमैया के शपथ के बाद राहुल गांधी

Karnataka CM Oath ceremony: सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>सिद्धारमैया के शपथ के बाद बोले राहुल- नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती</p></div>
i

सिद्धारमैया के शपथ के बाद बोले राहुल- नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती

null

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस सरकार की शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी की नफरत और धनबल को हरा दिया है, साथ ही पार्टी द्वारा किए गए पांच गारंटियों को भी पूरा करना सुनिश्चित किया है.

सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.

'नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती'

बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम में राहुल ने पार्टी को सत्ता में लाने में मदद करने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, आपने कांग्रेस का पूरा समर्थन किया. कांग्रेस की जीत के बाद बहुत कुछ लिखा गया कि यह चुनाव कैसे जीता, अलग-अलग विश्लेषण किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जीत गई, क्योंकि हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे.

"पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, हमारे पास सच्चाई थी, गरीब लोग हमारे साथ थे. बीजेपी के पास पैसा, ताकत और सब कुछ था, लेकिन कर्नाटक के लोगों ने इसे हरा दिया."
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'हम जो कहते हैं वो करते हैं'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के भ्रष्टाचार को हराया है. उन्होंने नफरत को भी हराया. हमने नफरत को मिटा दिया और प्यार लाया. नफरत के बाजार में हमने प्यार की कई दुकानें खोल दी हैं.

"एक दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे. हम जो कहते हैं, हम वो कर के दिखाते हैं."
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

क्या है कांग्रेस पार्टी की 5 गारंटियांं?

  1. गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली.

  2. गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपए मासिक सहायता.

  3. युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपए दिए जाएंगे.

  4. अन्न भाग्य के तहत बीपीएल के परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल.

  5. शक्ति योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा.

बता दें कि, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी 66 पर सिमट गई और जेडी-एस केवल 19 जीतने में सफल रही.

(इनपुट-IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT