मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Siddaramaiah: कर्नाटक के नए CM, कांग्रेस विरोधी से 'कट्टर' कांग्रेसी तक का सफर

Siddaramaiah: कर्नाटक के नए CM, कांग्रेस विरोधी से 'कट्टर' कांग्रेसी तक का सफर

1999 के बाद ऐसा क्या हुआ कि सिद्दारमैया को कांग्रेस में शामिल होना पड़ा?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p> सिद्धारमैया</p></div>
i

सिद्धारमैया

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election 2023) से पहले राज्य के कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने कहा था कि यह उनका आखरी चुनाव है. लेकिन अब जब कांग्रेस चुनाव जीत गई है तो सवाल उठ रहा था कि क्या आखिरी चुनाव की बात करने वाले सिद्दारमैया 'आखिरी' बार सीएम बनेंगे? और अब 4 दिन के मंथन के बाद ऐलान हो गया है कि सिद्दारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

चलिए हम आपको यहां सिद्दारमैया के राजनीतिक सफर पर ले जाएंगे जिनका कभी 'जनता परिवार' से करीब ढाई दशक तक का रिश्ता था और एक समय पर जिन्हें कांग्रेस विरोधी रुख के लिए जाना जाता था.

मैसूर तालुका से की राजनीति की शुरुआत

देश आजाद होने के सालभर बाद 1948 में मैसूर जिले के वरुणा होबली में दूर दराज के गांव सिद्धारमन हुंडी में सिद्दारमैया का जन्म हुआ जिन्हें बाद में कई नेताओं द्वारा सिद्दू भी बुलाया गया. सिद्दू गरीब किसान परिवार से आते हैं जिन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से पहले बीएसी की डिग्री ली फिर कानून (लॉ) की पढ़ाई कर कुछ समय इसी पेशे में रहे.

एक वक्ता के रूप में माहिर सिद्दारमैया डॉक्टर राम मनोहर लोहिया से प्रभावित थे. लोहिया यानी समाजवाद. दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सिद्दू ने फिर राजनीति में एंट्री ली. तब सिद्धारमैया ने पहली बार मैसूर तालुका के लिए चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

साल 1983 में सिद्दारमैया ने मैसूर जिले की चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर 7वीं कर्नाटक विधानसभा के सदस्य के रूप में एंट्री की. पार्टी थी भारतीय लोक दल. इसके बाद वे सत्तारूढ़ जनता पार्टी में शामिल हो गए. 1985 में फिर उपचुनाव हुए तो उन्होंने इसी सीट से दोबारा जीत दर्ज की. हालांकि 1989 का चुनाव वे कांग्रेस से हार गए थे.

सिद्दारमैया की जीत-हार चलती रही लेकिन वो मशहूर होते रहे. बाद में वे पिछड़ा वर्ग के लिए उम्मीद भी बनें. उन्हें आगे चलकर जनता दल का महासचिव बनाया गया. इस दौरान वह सरकार की कैबिनेट में भी शामिल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक का उपमुख्यमंत्री और कन्नड भाषा

साल 1994 में उन्होंने फिर चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ा और जीते. इस बार उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया, साथ ही कैबिनेट में वित्त और एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई. कहा जाता है कि एक वित्त मंत्री के रूप में सिद्दारमैया का कार्यकाल अच्छा रहा. उनकी नीतियों ने राज्य का खजाना भरा, पिछली सरकारों के कर्ज चुकाए. कर्नाटक लेजिस्लेचर वेबसाइट के अनुसार, एक क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कर्नाटक को देश में अच्छी वित्तीय स्थिति वाला राज्य बताया था.

राज्य की सत्ता में रहते हुए कैबिनेट में उन्होंने वित्त के अलावा एनिमल हसबैंड्री, सेरिकल्चर, ट्रांसपोर्ट और शिक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया.

इस दौरान सिद्दारमैया कन्नड़ वॉचडॉग कमेटी (कन्नड़ कवलू समिति) के पहले अध्यक्ष बने, जो आधिकारिक भाषा के रूप में कन्नड़ के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित की गई थी.

सिद्दारमैया को जुलाई 1999 में उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. जनता दल के टूटने के बाद उन्होंने पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जनता दल सेक्युलर का हाथ थामा और पार्टी के कर्नाटक प्रमुख बनाए गए.

1999 में वह विधानसभा चुनाव हार गए. अब तक तो सब नॉर्मल था, लेकिन फिर यहीं से कहानी में यू टर्न आया. मतलब इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होना पड़ा?

सिद्दारमैया का राजनीतिक सफर

(फोटो- क्विंट हिंदी)

देवेगौड़ा से अनबन और कांग्रेस की सदस्यता

साल 2004 के चुनाव में कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुई, इसलिए जनता दल (सेकुलर) ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. मुख्यमंत्री बने कांग्रेसी धरम सिंह. लेकिन धरम सिंह के इस्तीफे के बाद सरकार टिक नहीं पाई. जेडीएस ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया तब जेडी (एस) के एचडी कुमारास्वामी पहली बार मुख्यमंत्री बने.

कहा जाता है कि तब कांग्रेस ने सरकार बचाने के लिए सिद्दारमैया को जेडीएस से तोड़कर अपने साथ लाने की कोशिश की थी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. कांग्रेस के साथ सरकार में सिद्दारमैया उप मुख्यमंत्री भी थे.

सिद्दारमैया धीरे-धीरे ये समझने लगे थे कि अगर जेडीएस की सरकार बनती है तो एचडी देवगौड़ा अपने बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे. सिद्दारमैया और देवगौड़ा के बीच फिर अनबन बढ़ने लगी. अनबन का नतीजा ये हुआ कि 2006 में सिद्दारमैया को जेडीएस ने पार्टी से बाहर कर दिया. तब सिद्दारमैया ने नई पार्टी बना ली जिसका नाम था ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव जनता दल. लेकिन कुछ दिनों बाद ही अपने सहयोगियों के साथ वो कांग्रेस में शामिल हो गए.

2006 के उपचुनाव में सिद्दारमैया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 में वरुणा सीट से चुनाव जीता और पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.

2018 का चुनाव सिद्दू के लिए अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 2018 में चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ा जहां चामुंडेश्वरी में हार और बादामी में उन्हें जीत हासिल हुई.

2023 में फिर उन्होंने वरुणा से चुनाव जीता और अब 20 मई को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 May 2023,10:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT