advertisement
कर्नाटक में राजनीति हलचल तेज होती जा रही है. बीजेपी का कहना है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को सोमवार के दिन विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहेंगे. शनिवार को ही बागी विधायक नागराज ने कांग्रेस में वापस आने की बात कही थी.
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदुरप्पा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए जोर डालेगी. येदुरप्पा ने कहा कि गठबंधन सरकार बहुमत खो चुकी है.
249 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन के स्पीकर समेत 117 विधायक है. इसमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और बीएसपी का एक विधायक शामिल है. अगर 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए जाते हैं तो संख्या केवल 100 रह जाएगी.
देश के सबसे अमीर विधायकों में शामिल और कांग्रेस के सीनियर लीडर रहे विधायक एमटीबी नागराज ने इस्तीफा वापस लेने का मन बना लिया है. नागराज एक दूसरे विधायक सुधाकर को भी इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएंगे.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात के बाद नागराज ने कहा,
नागराज ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर पर मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की थी.
पढ़ें ये भी: गोवा,कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र? ये 6 विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined