advertisement
Today's Chanakya के मुताबिक कांग्रेस को 73, जेडी(एस) को 26, अन्य को 3 जबकि बीजेपी 120 सीटें कर्नाटक में मिल रही हैं
ABP NEWS– C VOTER के मुताबिक बीजेपी को 97-109 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 87 से 99 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जनता दल (एस) को 21 से 30 और अन्य 1 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
Times Now-VMR एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 97 सीटें मिल रही है. वहीं बीजेपी को 87 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जेडी(एस) को 35 सीटें दी गई हैं.
REPUBLIC - JAN KI BAAT में बीजेपी को 95 - 114, कांग्रेस को 73 - 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जनता दल (एस) को 32 से 43 सीटें मिलने की उम्मीद लगाई गई है. अन्य को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
NewsX – CNX Survey के सर्वे में बीजेपी - 102 से 110 सीटें दी गई हैं. कांग्रेस को 72 -78 और जनता दल (एस) 35 – 39 और अन्य को 3-5 सीटें दी गई हैं.
India Today - Axis MYindia के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 106 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 79 से 92 सीटें मिलने की उम्मीद है. जेडी(एस) को 22 से 30 सीटें आ सकती हैं.
कर्नाटक चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियों ने कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस और अन्य पार्टियों को मिलने वाली सीटों का अनुमान देना शुरू कर दिया है. चुनाव नतीजों का ऐलान 15 मई को होगा.
नतीजों से पहले एजेंसियों के एग्जिट पोल से नतीजों के रुझान का अंदाजा लगाया जा सकता है. राज्य में 222 सीटों के लिए मतदान हुआ है. राज्य में मुख्य लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, जनता दल (एस) के बीच है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए कर्नाटक के चुनाव नतीजे बेहद साबित होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2018,06:33 PM IST