मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक Exit Poll: कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर

कर्नाटक में शनिवार को 222 सीटों के लिए हुई है वोटिंग

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक में चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं
i
कर्नाटक में चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं
(फोटो: The Quint)

advertisement

Today's Chanakya का एग्जिट पोल

Today's Chanakya के मुताबिक कांग्रेस को 73, जेडी(एस) को 26, अन्य को 3 जबकि बीजेपी 120 सीटें कर्नाटक में मिल रही हैं

ABP NEWS– C VOTER का एग्जिट पोल

ABP NEWS– C VOTER के मुताबिक बीजेपी को 97-109 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 87 से 99 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जनता दल (एस) को 21 से 30 और अन्य 1 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

Times Now-VMR का एग्जिट पोल

Times Now-VMR एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 97 सीटें मिल रही है. वहीं बीजेपी को 87 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जेडी(एस) को 35 सीटें दी गई हैं.

REPUBLIC – JAN KI BAAT का एग्जिट पोल

REPUBLIC - JAN KI BAAT में बीजेपी  को 95 - 114, कांग्रेस को 73 - 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जनता दल (एस) को 32 से 43 सीटें मिलने की उम्मीद लगाई गई है. अन्य को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NewsX – CNX Survey का एग्जिट पोल

NewsX – CNX Survey के सर्वे  में  बीजेपी -  102 से 110 सीटें दी गई हैं. कांग्रेस को 72 -78 और जनता दल (एस)  35 – 39 और अन्य को 3-5 सीटें दी गई हैं.

India Today - Axis MYindia का एग्जिट पोल

India Today - Axis MYindia के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 106 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 79 से 92 सीटें मिलने की उम्मीद है. जेडी(एस) को 22 से 30 सीटें आ सकती हैं.

चुनाव के बाद अब Exit Poll की बारी

कर्नाटक चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियों ने कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस और अन्य पार्टियों को मिलने वाली सीटों का अनुमान देना शुरू कर दिया है. चुनाव नतीजों का ऐलान 15 मई को होगा.

नतीजों से पहले एजेंसियों के एग्जिट पोल से नतीजों के रुझान का अंदाजा लगाया जा सकता है. राज्य में 222 सीटों के लिए मतदान हुआ है. राज्य में मुख्य लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, जनता दल (एस) के बीच है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए कर्नाटक के चुनाव नतीजे बेहद साबित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 May 2018,06:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT