कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 के लिए वोटिंग खत्म
2 विधानसभा सीटों पर वोटिंग स्थगित
58,008 मतदान केंद्र
महिलाओं के लिए गुलाबी रंग के 600 मतदान केंद्र
15 मई को आएंगे नतीजे
सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत
6 बजे तक 70% वोट
कर्नाटक में कुल 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव खत्म होने के बाद बेंगलुरु में पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सील कर दी गई.
5 बजे तक 61.25% वोट
222 सीट पर शाम 5 बजे तक कर्नाटक में 61.25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी.
पोलिंग बूथ पर आया सांप
बेंगलुरु के महादेवपुरा मतदान केंद्र में करीब 20 मिनट तक वोटिंग रद्द रखी गई. दरअसल बूथ में एक सांप घुस आया था. सांप पकड़ने के लिए सेंट्रल फोर्स को बुलाया गया. उसके बाद ही दोबारा वोटिंग शुरू हो सकी.
हुबली में बारिश, मतदान केंद्र पर लोगों ने लिया आश्रय
कर्नाटक ने हुबली शहर में शनिवार को मौसम का रंग बदल गया है. बारिश होने लगी है. बारिश से बचने के लिए मतदान केंद्र 185 पर लोग आश्रय ले रहे हैं.