मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटकExit Poll: कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर, JD(S)का रोल अहम

कर्नाटकExit Poll: कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर, JD(S)का रोल अहम

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं

दीपक के मंडल
पॉलिटिक्स
Updated:
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं
i
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं
(फोटो: The Quint)

advertisement

अगले साल के आम चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं. किसी भी पार्टी को साफ बहुमत मिलने की गुंजाइश नहीं है.

अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी की सीटें कांग्रेस से थोड़ी ज्यादा रह सकती है लेकिन वह सरकार बना लेगी ऐसी स्थिति नहीं दिखती. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कर्नाटक के चुनाव आन का सवाल बन चुका है. बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान को नारा देकर कर्नाटक में अपना पूरा जोर लगा दिया था. जबकि कांग्रेस दक्षिण में अपने गढ़ को बचाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करती दिखी.

किसी को साफ बढ़त नहीं

बहरहाल, शनिवार को कर्नाटक में 70 फीसदी मतदान के बाद आए छह एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में न तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिख रहा है और न ही कांग्रेस को. INDIATODAY-AXISMYINDIA और TIMESNOW-VMR के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें दी हैं, वहीं REPUBLIC-JANKIBAAT, NEWSX-CNX,ABP-CVOTER और TODAY-CHANKYA ने बीजेपी को ज्यादा सीटें दी हैं.

मतदान में महिला वोटरों की खासी भागीदारी रही(फोटो: PTI)

TODAY-CHANKYA ने बीजेपी को 120 सीटें दी हैं. एनडीटीवी की ओर से सीटों की संख्याओं के एक मानक को आधार मान कर बीजेपी के लिए औसत सीटों की संख्या 98 रहने का अनुमान लगाया है. वहीं कांग्रेस को 89, जनता दल (एस) को 31 और अन्य के लिए औसतन चार सीटों का अनुमान लगाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसे कितनी सीटें?

  • INDIATODAY-AXIS-MYINDIA के मुताबिक कांग्रेस को 106- 118 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 79 से 92 सीटें मिलने की उम्मीद है. जनता दल (एस) को 22 से 30 सीटें आ सकती हैं.
  • NEWSX– CNX के एग्जिटल पोल में बीजेपी को 102 से 110 सीटें दी गई हैं. कांग्रेस को 72 से 78 और जनता दल (एस) को 35 से 39 सीटें दी गई हैं. अन्य को 3 से 5 सीटें दी गई हैं.
  • REPUBLIC और JAN KI BAAT के एग्जिटल पोल में बीजेपी को 95 से 114 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 73 से 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जनता दल (एस) को 32 से 43 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
  • TimesNOW-VMR एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 97 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 87 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जनता दल (एस) को 35 सीटें दी गई हैं.
  • ABP NEWS–CVOTER के मुताबिक बीजेपी को 97-109 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 87 से 99 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जनता दल (एस) को 21 से 30 और अन्य 1 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
  • TODAY-CHANAKYA के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटें मिल रही हैं वहीं कांग्रेस को 73 सीटें दी गई हैं. जनता दल (एस) को 26 और अन्य को 4 सीटें मिल रही हैं.

अहम हो सकता है JD(S)का रोल

कर्नाटक चुनाव में सीधी टक्कर तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. लेकिन जनता दल (एस) भी पूरा जोर लगाए हुए है. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जनता दल (एस) की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. कर्नाटक के इस हाईवोल्टेज चुनावी कैंपेन में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी थी.

बीजेपी कर्नाटक में अपना पांव जमाने की कोशिश में लगी है ताकि दक्षिण में इसके अभियान को रफ्तार मिल सके. कांग्रेस के लिए यह और भी प्रतिष्ठा का सवाल है. दक्षिण में सिर्फ कर्नाटक में ही कांग्रेस की सरकार है. अगर यहां कांग्रेस दोबारा जीतती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के विजय अभियान पर रोक लग सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 May 2018,10:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT