advertisement
अगले साल के आम चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं. किसी भी पार्टी को साफ बहुमत मिलने की गुंजाइश नहीं है.
अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी की सीटें कांग्रेस से थोड़ी ज्यादा रह सकती है लेकिन वह सरकार बना लेगी ऐसी स्थिति नहीं दिखती. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए कर्नाटक के चुनाव आन का सवाल बन चुका है. बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान को नारा देकर कर्नाटक में अपना पूरा जोर लगा दिया था. जबकि कांग्रेस दक्षिण में अपने गढ़ को बचाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करती दिखी.
बहरहाल, शनिवार को कर्नाटक में 70 फीसदी मतदान के बाद आए छह एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में न तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिख रहा है और न ही कांग्रेस को. INDIATODAY-AXISMYINDIA और TIMESNOW-VMR के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें दी हैं, वहीं REPUBLIC-JANKIBAAT, NEWSX-CNX,ABP-CVOTER और TODAY-CHANKYA ने बीजेपी को ज्यादा सीटें दी हैं.
TODAY-CHANKYA ने बीजेपी को 120 सीटें दी हैं. एनडीटीवी की ओर से सीटों की संख्याओं के एक मानक को आधार मान कर बीजेपी के लिए औसत सीटों की संख्या 98 रहने का अनुमान लगाया है. वहीं कांग्रेस को 89, जनता दल (एस) को 31 और अन्य के लिए औसतन चार सीटों का अनुमान लगाया है.
कर्नाटक चुनाव में सीधी टक्कर तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. लेकिन जनता दल (एस) भी पूरा जोर लगाए हुए है. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जनता दल (एस) की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. कर्नाटक के इस हाईवोल्टेज चुनावी कैंपेन में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी थी.
बीजेपी कर्नाटक में अपना पांव जमाने की कोशिश में लगी है ताकि दक्षिण में इसके अभियान को रफ्तार मिल सके. कांग्रेस के लिए यह और भी प्रतिष्ठा का सवाल है. दक्षिण में सिर्फ कर्नाटक में ही कांग्रेस की सरकार है. अगर यहां कांग्रेस दोबारा जीतती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के विजय अभियान पर रोक लग सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2018,10:30 PM IST