ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव: R R नगर विधानसभा पर मतदान टला, 28 को होगी वोटिंग

अब इस सीट पर 28 मई को वोटिंग होगी और काउंटिंग 31 मई को होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में 9746 फर्जी वोटर आईडी मिलने के बाद इस सीट पर वोटिंग टाल दी गई है. अब इस सीट पर 28 मई को वोटिंग होगी और काउंटिंग 31 मई को होगी. बता दें कि बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर विधानसीट क्षेत्र के एक फ्लैट से कथित तौर पर वोटर आईडी कार्ड और एक लाख से अधिक काउंटरफॉयल बरामद किया था. इस मामले में बुधवार को दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-बीजेपी ने लगाए थे एक दूसरे पर आरोप

इस मामले में कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जिस फ्लैट से वोटर आईडी बरामद हुए हैं वो बीजेपी नेता से जुड़ा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी ने इसे कांग्रेस द्वारा चुनाव में धोखाधड़ी करने की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से क्षेत्र में 12 मई को होने वाले चुनाव को रद्द करने का आग्रह किया है.

बता दें राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, जो यहां कि आबादी का 75.43 फीसदी है. पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम जोड़े गए थे. इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे. इस दौरान 8817 लोगों का नाम हटाया भी गया था. मामले सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा था कि आयोग मामले पर नजर रखे हुए है और उचित कार्रवाई की जाएगी. अब यहां वोटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×