मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक चुनावः किन जातियों के पास है सत्ता की चाबी?

लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय के वोटर सरकार बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं

प्रसन्न प्रांजल
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक में तिकोना मुकाबला, बीजेपी, कांग्रेस के साथ जेडीएस भी मैदान में
i
कर्नाटक में तिकोना मुकाबला, बीजेपी, कांग्रेस के साथ जेडीएस भी मैदान में
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही वहां की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां के चुनाव में जातियों का काफी अहम रोल होता है. राज्य की कुल आबादी का 72 फीसदी यानी 4 करोड़ 96 लाख वोटर हैं. लेकिन लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय के वोटर सरकार बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. राज्य में बनने वाले अधिकांश मुख्यमंत्री भी इन्हीं दोनों समुदाय से ही रहे हैं.

(इंफोग्राफः राहुल गुप्ता/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लिंगायत का है दबदबा

कर्नाटक में संख्या बल के हिसाब से लिंगायत संप्रदाय मजबूत और राजनीतिक के लिहाज से काफी प्रभावशाली है. राज्य में इनकी आबादी करीब 17 फीसदी है.

लिंगायत राज्य की 224 में से करीब 100 सीटों पर सीधा असर डालते हैं. और फिलहाल कर्नाटक विधानसभा में 52 विधायक लिंगायत समुदाय से हैं.

लिंगायतों को कर्नाटक में बीजेपी का पारंपरिक वोट माना जाता है. बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से ही हैं. लेकिन कांग्रेस ने इस समुदाय को अपनी ओर खींचने और बीजेपी के वोट बैंक में सेध लगाने के इरादे से लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः 10 बातें जान जाइए और बन जाइए एक्सपर्ट

वोक्कालिगा का भी है काफी असर

लिंगायतों के अलावा इस राज्य में वोक्कालिगा समुदाय का भी काफी असर रहा है. राज्य में 11 फीसदी आबादी रखने वाली वोक्कालिगा कम्युनिटी विधानसभा की करीब 80 सीटों पर असर डालती है. अब तक इस समुदाय के 6 मुख्यमंत्री राज्य में बन चुके हैं.

कर्नाटक में लिंगायतों और वोक्कालिगा के अलावा दलित काफी अहम भूमिका में रहते हैं. राज्य में दलित समुदाय की आबादी करीब 19 फीसदी है और चुनाव में इनकी भूमिका भी खास रहती है.

इन सबके अलावा राज्य में मुस्लिमों की आबादी 16 फीसदी है, वहीं ओबीसी 16 फीसदी और अन्य जातियां 21 फीसदी के करीब है.

राज्य में 12 मई को चुनाव कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में चुनाव होंगे.
बीजेपी और कांग्रेस हर कीमत पर कर्नाटक जीतने की कोशिश (फोटो: द क्विंट)

बीजेपी-कांग्रेस ने जोर लगाया

कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी दोनों के लिए इन चुनावों को राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है. पिछले कुछ साल में कई विधानसभा चुनाव हारने के बाद कर्नाटक ही एकमात्र बड़ा राज्य है जहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है.

बीजेपी इन चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस के सिद्धारमैया कांग्रेस के किले को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

इन दोनों पार्टियों के अलावा देवगौड़ा की अगुवाई वाली जेडीएस इस चुनावी अखाड़े में तीसरी पार्टी के रूप में दमखम दिखाने की कोशिश कर रही है. अब ये तो 15 मई को ही पता चल पाएगा कि इस चुनाव में किस पार्टी को जातियों का साथ मिलता है और सत्ता तक पहुंचने में सफल रहती है.

ये भी पढ़ें-केंद्र में सरकार तो कर्नाटक में हार, क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Mar 2018,02:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT