मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP चुनाव में दिखेगा कर्नाटक के नाटक का असर! कांग्रेस को जीत की आस

MP चुनाव में दिखेगा कर्नाटक के नाटक का असर! कांग्रेस को जीत की आस

कर्नाटक का फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक का असर दिख सकता है मध्य प्रदेश चुनाव में
i
कर्नाटक का असर दिख सकता है मध्य प्रदेश चुनाव में
(फोटोः Twitter)

advertisement

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस उन सारे दांवपेंच का पूर्वाभ्यास कर रही है, जिनके बल पर वह बीजेपी का मुकाबला कर सके. इसी बीच कर्नाटक में बीजेपी को बहुमत हासिल करने में मिली नाकामी ने राज्य की कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ सत्ता में आने की आस भी जगा दी है.

फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस

राज्य विधानसभा की वर्तमान स्थिति में कांग्रेस बीजेपी से बहुत पीछे है. विधानसभा में कुल 230 विधायकों की संख्या है, जिसमें बीजेपी के 165 विधायक है, वहीं कांग्रेस के सिर्फ 57 विधायक हैं. वहीं 29 सांसदों में कांग्रेस के सिर्फ तीन और बीजेपी के 26 सांसद हैं. इन हालात में वर्तमान बीजेपी की सरकार के खिलाफ पनप रहे असंतोष को कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में भुनाने की जुगत में है.

“राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी लगभग पांच महीने से ज्यादा का समय है. बीजेपी लगातार तीन चुनाव से जीत रही है, फिलहाल राज्य में किसी के पक्ष या विपक्ष में कोई हवा नहीं है. इतना जरूर है कि वर्तमान सरकार के कुछ फैसलों से लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस के लिए यही सबसे बड़ा आधार है, जिसके बल पर वह चुनाव जीतने का मंसूबा पाल सकती है.”
साजी थॉमस, राजनीतिक विश्लेषक

थामस ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सारी कोशिशें धरी रह जाने से कांग्रेस उत्साहित है, वहीं बीजेपी में थोड़ी मायूसी है. कांग्रेस में उत्साह और बीजेपी की मायूसी कितने दिन और कब तक रहती है, यह आगामी दिनों पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: उलटा पड़ा मोदी-शाह का दांव,विपक्षी एकता के लिए बड़ा संदेश

कांग्रेस नेता सिंधिया को मध्य प्रदेश चुनाव में जीत का भरोसा(फोटो: ट्विटर\@JM_Scindia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक से उत्साहित सिंधिया

कर्नाटक में बीजेपी को शपथ ग्रहण के बाद मिली शिकस्त का अंदाजा राज्य की प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट से ही लगाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया है, "बहुमत नहीं होने के बावजूद सत्ता का दुरुपयोग कर सरकार बनाने जा रही बीजेपी को कर्नाटक में मुंह की खानी पड़ी है. आज लोकतंत्र की विजय हुई है जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है. सत्यमेव जयते."

वोट दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं बीजेपी के कार्यकर्ता(फोटोः PTI)

बीजेपी को फिर से सत्ता में आने का भरोसा

वहीं, बीजेपी के मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर का कहना है, "कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक उसे सरकार बनाने का मौका दिया गया, बहुमत नहीं था तो मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वास्तव में कांग्रेस हताशा के दौर से गुजर रही है, और उसका लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को रोकना है. कर्नाटक के घटनाक्रम का मध्यप्रदेश की राजनीति पर किसी तरह का असर नहीं होने वाला, बीजेपी फिर सत्ता में आएगी."

ये भी पढ़ें- कर्नाटक का हाथ से फिसलना BJP के लिए बुरी खबर क्‍यों है?

आनेवाले चुनावों पर कर्नाटक का दिखेगा असर!

राजनीति के जानकारों की मानें तो कर्नाटक में बीजेपी अगर बहुमत साबित करने में सफल हो जाती, तो यह मान लिया जाता कि मोदी-शाह की जोड़ी कुछ भी कर सकती है. इसका असर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ व राजस्थान के चुनावों पर पड़ सकता था, मगर अब ऐसा नहीं रहा. कांग्रेस ने कर्नाटक के मामले को शीर्ष अदालत में ले जाकर जो सक्रियता दिखाई, उससे लगता है कि अगर पार्टी इसी तरह आक्रामक रही, तो आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं रहने वाले.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक जीतकर फॉर्म में आए राहुल गांधी,समझि‍ए उनकी स्‍पीच के मायने

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 May 2018,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT