advertisement
कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस अपना पूरा दमखम लगा रही है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप से संबोधित करेंगे वहीं अमित शाह बादामी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
इसके साथ ही बीजेपी के 23 दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करने वाले हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को सुबह 11.30 बजे बादामी में रोड शो करेंगे. बादामी को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गढ़ माना जाता है. इस चुनाव में सिद्धारमैया इसी विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं.
इस रोड शो में अमित शाह के साथ बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा भी होंगे. इसके बाद शाम 4 बजे शाह बेंगुलरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के आखिरी दिन कोई रैली या रोड शो तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन नमो ऐप के जरिए एससी, एसटी, ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यलांखा में सुबह 10 बजे से रोड शो करेंगे, वहीं कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले अनंत कुमार राज्य के 5 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह तीन विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने वाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैसूर(2) विधानसभा में रोड शो करेंगे.
इसके अलावा बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, संबित पात्रा, मनोज तिवारी जैसे कई नेता भी मतदताओं को आकर्षित करने के लिए आखिरी दिन जमकर प्रचार करने के मूड में नजर आ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक ओपिनियन पोल: कांग्रेस कैसे निकली आगे, BJP कहां खड़ी है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined